लाइव टीवी

Google Nest hub की मदद से ऐसे करें वीडियो कॉल, फॉलो करें ये स्टेप्स

Updated Apr 21, 2020 | 17:43 IST

Video Call On Google Next Hub: स्मार्ट डिस्पले के इस्तेमाल से आप आसानी से वीडियो कॉल कर सकते हैं। ऐसे में आज हम बताएंगे कि कैसे गूगल नेस्ट हब की मदद से कैसे करें वीडियो कॉल...

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspRepresentative Image
video call using your Google Nest Hub
मुख्य बातें
  • कई ऐसे स्मार्टफोन डिवाइज हैं, जिन्होंने हमारे जिंदगी को बेहद आसान बना दिया है।
  • गूगल नेस्ट हब की मदद से ऐसे करें वीडियो कॉल।
  • इन स्टेप्स को फॉलो कर दोस्तों को कर सकते हैं वीडियो कॉल।

कई ऐसे स्मार्टफोन डिवाइज हैं, जो हमारे आम जिंदगी को बेहद आसान बना दिया है। इस लिस्ट में गूगल नेस्ट हब से लेकर इको शो, मैक्स और अन्य स्मार्ट स्क्रीन स्पीकर शामिल हैं। इन स्मार्ट डिवाइस में कई अलग-अलग स्मार्ट फीचर मौजूद हैं। इसके जरिए आप खबरों से अपडेट रहते हैं। वहीं जब चाहे दोस्तों या फिर कलीग से वीडियो या ऑडियो कॉल कर सकते हैं। इसके अलावा यूट्यूब वीडियो, गाने या फिर बाकी दूसरे काम को आसानी से कर सकते हैं।

हालांकि, एक आवश्यक क्षमता गूगल नेस्ट हब और अमेजॉन एलेक्सा दोनों में ही है और वो है फ्री वीडियो कॉल करना। जबकि गूगल अपने डुओ ऐप का उपयोग करता है, अमेजॉन स्काइप इंटीग्रेशन के साथ-साथ इबिल्ड वीडियो कॉलिंग सुविधाओं के साथ आता है। जिसके पास एक समान स्मार्ट डिवाइस हो उसके साथ आप गूगल डुओ सेट अप की मदद से किसी एक के साथ वीडियो चैट कर सकते हैं। इसके साथ ही अगर आपके फोन या टैबलेट में गूगल डुओ ऐप इंस्टॉल है तो भी वीडियो चैट कर सकते हैं। वहीं अगर आप चाहे तो खुद भी किसी को कॉल करने के लिए स्मार्ट स्क्रीन का उपयोग कर सकते हैं, जो पहले से ब्राउजर में ऐप का इस्तेमाल कर रहा हो।

इन स्टेप्स की मदद से गूगल नेस्ट हब से करें वीडियो कॉल

  • सबसे पहले गूगल होम ऐप को स्मार्टफोन में डाउनलोड या इंस्टॉल करें।
  • अब लिस्ट से अपना नेस्ट हब डिवाइस चुनें।
  • इसके बाद ऊपरी दाएं कोने पर, सेटिंग टैप करें।
  • अब 'मोर टैब ऑप्शन' के तहत, डुओ कॉलिंग और टैप को देखें।
  • इसके बाद डुओ कॉलिंग को सक्षम करने के लिए इन-ऐप निर्देशों का पालन करें।
  • अगर आप चाहे तो वीडियो कॉल जैसे कमांड का भी इस्तेमाल कर सकते हैं
  • आप "वीडियो कॉल" जैसी कमांड का उपयोग भी कर सकते हैं
  • अगर आप चाहे तो कॉल करने और कॉल एंड करने के लिए 'वीडियो कॉल (कॉन्टेक्ट)' और 'कॉल समाप्त करें' जैसी कमांड का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।