लाइव टीवी

HP का टच डिस्प्ले वाला लैपटॉप हुआ लॉन्च, बन जाता है टैब, कीमत 30 हजार से कम

Updated Apr 13, 2022 | 14:06 IST

HP Chromebook x360 14a को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। इसमें Intel Celeron प्रोसेसर मौजूद है। ये नया क्रोमबुक दरअसल पिछले साल AMD 3015Ce प्रोसेसर के साथ लॉन्च हुए Chromebook x360 14a का Intel वेरिएंट है। HP Chromebook x360 14a (Intel) में x360 हिंज दिया गया है। ताकी ये 2-इन-1 फॉर्म फैक्टर में काम कर सके। इसे टेंट, टैबलेट और लैपटॉप मोड में इस्तेमाल किया जा सकता है।

Loading ...
Photo Credit- HP
मुख्य बातें
  • HP Chromebook x360 14a को भारत में लॉन्च कर दिया गया है
  • इसकी कीमत भारत में 29,999 रुपये रखी गई है
  • इसे बतौर टैब या लैपटॉप भी इस्तेमाल किया जा सकता है

HP Chromebook x360 14a को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। इसमें Intel Celeron प्रोसेसर मौजूद है। ये नया क्रोमबुक दरअसल पिछले साल AMD 3015Ce प्रोसेसर के साथ लॉन्च हुए Chromebook x360 14a का Intel वेरिएंट है। HP Chromebook x360 14a (Intel) में x360 हिंज दिया गया है। ताकी ये 2-इन-1 फॉर्म फैक्टर में काम कर सके। इसे टेंट, टैबलेट और लैपटॉप मोड में इस्तेमाल किया जा सकता है। इस खास तौर पर स्कूल स्टूडेंट्स के लिए उतारा गया है। ताकी वे कम कीमत में ऑनलाइन पढ़ाई कर सकें। 

HP Chromebook x360 14a (Intel) की कीमत भारत में 29,999 रुपये रखी गई है। इसे मिनेरल सिल्वर, सिरेमिक वाइट और फॉरेस्ट टील कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। आने वाले दिनों में इसकी बिक्री कंपनी के ऑफलाइन और ऑनलाइन रिटेल चैनल्स के जरिए देशभर में होगी। 

खास Orbit लाइट के साथ Oppo के दो नए फोन हुए लॉन्च, कीमत 22,999 रुपये से शुरू

HP Chromebook x360 14a (Intel) के स्पेसिफिकेशन्स 

ये नया लैपटॉप Chrome OS पर चलता है और इसमें AMD वेरिएंट की ही तरह सेम 14-इंच HD टच डिस्प्ले दिया गया है। इसमें x360 कन्वर्टिबल हिंज भी दिया गया है, जिससे इसे बतौर टैब या लैपटॉप भी इस्तेमाल किया जा सकता है। 

इस क्रोमबुक में 4GB रैम और 64GB eMMC स्टोरेज के साथ Intel Celeron N4120 प्रोसेसर मौजूद है। साथ ही यूजर्स को यहां एक साल के लिए 100GB तक गूगल वन क्लाउड स्टोरेज भी मिलेगा। इसमें गूगल सर्च के क्विक एक्सेस के लिए गूगल का Everything Key भी दिया गया है। 

खास Orbit लाइट के साथ Oppo के दो नए फोन हुए लॉन्च, कीमत 22,999 रुपये से शुरू

HP ने इस क्रोमबुक में रेगुलर लैपटॉप जैसे टाइपिंग एक्सपीरिएंस के लिए फुल-साइज कीबोर्ड भी दिया है। इस क्रोमबुक में 88 डिग्री लेंस के साथ HD कैमरा भी दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए HP Chromebook x360 14a (Intel) में Wi-Fi 5 और ब्लूटूथ का सपोर्ट दिया गया है। कंपनी के दावे के मुताबिक इसे सिंगल चार्ज में 14 घंटे तक चलाया जा सकता है।