लाइव टीवी

64MP कैमरे और स्मूद डिस्प्ले के साथ HTC का ये स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, जानें कीमत

Updated Jun 28, 2022 | 17:23 IST

HTC Desire 22 Pro को मंगलवार को UK में लॉन्च किया गया। कंपनी ने जानकारी दी है कि इस स्मार्टफोन को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि ये HTC Vive Flow VR ग्लासेस जैसी एक्सटेंडेड रियलिटी (XR) डिवाइसेज में 2D और 3D कंटेंट को रन कर सकता है।

Loading ...
Photo Credit- HTC
मुख्य बातें
  • HTC Desire 22 Pro की कीमत 8GB + 128GB वेरिएंट के लिए GBP 399 (लगभग 38,550 रुपये) रखी गई है
  • डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट वाला ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 12 पर चलता है
  • इस स्मार्टफोन में 8GB रैम के साथ Qualcomm Snapdragon 695 5G प्रोसेसर मौजूद है

HTC Desire 22 Pro को मंगलवार को UK में लॉन्च किया गया। कंपनी ने जानकारी दी है कि इस स्मार्टफोन को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि ये HTC Vive Flow VR ग्लासेस जैसी एक्सटेंडेड रियलिटी (XR) डिवाइसेज में 2D और 3D कंटेंट को रन कर सकता है। इस फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.6-इंच डिस्प्ले दिया गया है। साथ ही इसमें 64MP प्राइमरी कैमरे के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप भी मौजूद है। 

HTC Desire 22 Pro की कीमत 8GB + 128GB वेरिएंट के लिए GBP 399 (लगभग 38,550 रुपये) रखी गई है। ये HTC फोन UK में प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है। इसकी शिपिंग 1 अगस्त से शुरू होगी। इस फोन को केवल ब्लैक कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। 

अगर आपका iPhone भी 80 प्रतिशत के बाद नहीं हो रहा है चार्ज, तो ये है वजह

HTC Desire 22 Pro के स्पेसिफिकेशन्स 

डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट वाला ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 12 पर चलता है और इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.6-इंच फुल-HD+ (1,080x2,412 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है। इस स्मार्टफोन में 8GB रैम के साथ Qualcomm Snapdragon 695 5G प्रोसेसर मौजूद है। 

फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में 64MP प्राइमरी कैमरा, 13MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और 5MP डेप्थ सेंसर दिया गया है। सेल्फी के लिए इसके फ्रंट में 32MP का कैमरा सेल्फी के लिए मौजूद है। साथ ही इसमें सॉफ्टवेयर बेस्ड कैमरा फीचर्स भी दिए गए हैं। HTC Desire 22 Pro में 128GB इंटरनल मेमोरी है। 

इस प्रीपेड प्लान में मिलता है बिना डेली लिमिट 600GB डेटा, साथ में कॉलिंग-SMS जैसे कई और फायदे भी

कनेक्टिविटी के लिहाज से इसमें 5G, 4G LTE, dual-band Wi-Fi, Bluetooth v5.1, NFC और USB Type-C पोर्ट का सपोर्ट मौजूद है। फिंगरप्रिंट सेंसर यहां साइड माउंटेड है। फोन की बैटरी 4,520mAh की है और यहां 18W Quick Charge 3.0 का सपोर्ट भी दिया गया है। इसमें वायरलेस और रिवर्स वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट मौजूद है।