लाइव टीवी

50MP कैमरा और बड़ी बैटरी के साथ लॉन्च हुआ ये नया फोन, कीमत करीब 13,600 रुपये

Updated May 12, 2022 | 21:10 IST

Infinix Note 12i को इस हफ्ते केन्या में लॉन्च किया गया। ये चीनी कंपनी का लेटेस्ट स्मार्टफोन है। इस स्मार्टफोन को तीन कलर ऑप्शन और 90Hz रिफ्रेश रेट वाले डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया गया है। इसमें 50MP प्राइमरी कैमरा भी मौजूद है।

Loading ...
Photo Credit- Price In Kenya
मुख्य बातें
  • ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 12 बेस्ड XOS 10.6 पर चलता है
  • इस स्मार्टफोन में 4GB रैम के साथ ऑक्टा-कोर MediaTek Helio G85 प्रोसेसर मौजूद है
  • इसके फ्रंट में 8MP का कैमरा मौजूद है

Infinix Note 12i को इस हफ्ते केन्या में लॉन्च किया गया। ये चीनी कंपनी का लेटेस्ट स्मार्टफोन है। इस स्मार्टफोन को तीन कलर ऑप्शन और 90Hz रिफ्रेश रेट वाले डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया गया है। इसमें 50MP प्राइमरी कैमरा भी मौजूद है। साथ ही इसमें 5,000mAh की बड़ी बैटरी भी दी गई है। 

फिलहाल ऑफिशियल वेबसाइट पर Infinix Note 12i की कीमत और उपलब्धता के संदर्भ में जानकारी नहीं दी गई है। इसे देश की एक ई-कॉमर्स साइट पर लिस्ट किया गया है और कीमत सिंगल 4GB + 128GB वेरिएंट के लिए KES 20,500 लगभग 13,600 रुपये) रखी गई है। इस हैंडसेट को सनसेट गोल्डन, जेवल ब्लू, और फोर्स ब्लैक कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। फिलहाल भारत में इसकी लॉन्चिंग को लेकर जानकारी सामने नहीं आई है। 

बेहतरीन फीचर्स के साथ लॉन्च हुई Google की पहली स्मार्टवॉच, जानें खास बातें

Infinix Note 12i के स्पेसिफिकेशन्स 

ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 12 बेस्ड XOS 10.6 पर चलता है और इसमें 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.82-इंच HD+ IPS (720 x 1,640 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है। इस स्मार्टफोन में 4GB रैम के साथ ऑक्टा-कोर MediaTek Helio G85 प्रोसेसर मौजूद है। इसमें वर्चुअल रैम का भी सपोर्ट दिया गया है। 

फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में 50MP प्राइमरी कैमरा, 2MP सेकेंडरी कैमरा और एक QVGA कैमरा दिया गया है। सेल्फी के लिए इसके फ्रंट में 8MP का कैमरा मौजूद है। 

50MP के दो कैमरे और बेहतरीन डिस्प्ले के साथ Motorola का नया फोन भारत में लॉन्च, जानें कीमत

Infinix Note 12i की इंटरनल मेमोरी 128GB की है। इसे कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। इसकी बैटरी  5,000mAh की है और यहां 18W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया गया है।