लाइव टीवी

धूम मचा देगा बड़ी बैटरी वाला ये स्मार्टफोन! कीमत है 7 हजार रुपये से भी कम

Updated Aug 09, 2022 | 10:27 IST

Infinix ने अपने नए स्मार्टफोन को भारत में पेश किया है। इसकी कीमत 6,799 रुपये रखी गई है। इसमें बड़ी बैटरी और 8MP कैमरा जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

Loading ...
Photo Credit- Infinix
मुख्य बातें
  • फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में 8MP कैमरा दिया गया है
  • इसमें 5,000mAh की बैटरी भी दी गई है
  • ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 11 (गो एडिशन) पर चलता है

Infinix Smart 6 HD को बीते दिनों भारत में लॉन्च किया गया। ये कंपनी का नया बजट स्मार्टफोन है। इसमें Mediatek Helio A22 प्रोसेसर मौजूद है। इस स्मार्टफोन में DTS सराउंड साउंड के साथ स्पीकर्स भी दिए गए हैं। इसकी बैटरी 5,000mAh की है और कंपनी का दावा है कि इससे सिंगल चार्ज में 135 घंटे तक का टॉक टाइम मिलेगा। 

कीमत 

Infinix Smart 6 HD को सिंगल 2GB + 32GB वेरिएंट में पेश किया गया है। इसकी इंट्रोडक्टरी कीमत 6,799 रुपये रखी गई है। फिलहाल ये साफ नहीं है कि ये इंट्रोडक्टरी कीमत कब  तक जारी रहेगी। इसे फ्लिपकार्ट से एक्वा स्काई, फोर्स ब्लैक और ओरिजिन ब्लू कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है। 

मस्त डील! OnePlus के सबसे सस्ते 5G फोन पर मिल रही है इतनी छूट

इस फोन पर ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड्स और EMI ट्रांजैक्शन्स के जरिए 750 रुपये तक 10 प्रतिशत डिस्काउंट भी दिया जा रहा है। वहीं, कोटक महिंद्रा बैंक कार्ड्स और EMI ट्रांजैक्शन्स के जरिए ग्राहक 1,000 रुपये तक 10 प्रतिशत डिस्काउंट का फायदा उठा सकते हैं। 

Infinix Smart 6 HD के स्पेसिफिकेशन्स 

डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट वाला ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 11 (गो एडिशन) पर चलता है और इसमें 6.6-इंच HD+ डिस्प्ले दिया गया है। Infinix के इस नए स्मार्टफोन में 2GB LPDDR4X रैम के साथ क्वॉड-कोर 12nm MediaTek Dimensity A22 प्रोसेसर मौजूद है। इसमें 4GB तक वर्चुअल रैम का भी सपोर्ट दिया गया है। 

Realme का 'रॉकस्टार' 5G फोन भारत में 18 अगस्त को देगा दस्तक, जानें क्या कुछ होगा खास?

फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में 8MP AI कैमरा दिया गया है। वहीं, इसके फ्रंट में 5MP का कैमरा सेल्फी के लिए मौजूद है। यहां फ्रंट कैमरे के साथ भी डुअल LED फ्लैश दिए गए हैं। इसकी इंटरनल मेमोरी 32GB तक है, जिसे कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है। सिक्योरिटी के लिए इसमें फेस अनलॉक का फीचर मौजूद है। इसके अलावा  Infinix Smart 6 HD में DTS सराउंड साउंड के साथ स्टीरियो स्पीकर्स और 5,000mAh की बैटरी भी दी गई है।