लाइव टीवी

आ गया इंस्टाग्राम का नया फीचर, माता-पिता के लिए पेश हुआ न्यू सेफ्टी टूल

Updated Mar 21, 2022 | 15:07 IST

Instagram New Feature: युवा यूजर्स की सुरक्षा के लिए इंस्टाग्राम अमेरिका में नया फीचर लेकर आया है।

Loading ...
आ गया इंस्टाग्राम का नया फीचर, माता-पिता के लिए पेश हुआ न्यू सेफ्टी टूल (Pic: iStock)

Instagram New Feature: मेटा (Meta) के स्वामित्व वाले फोटो-शेयरिंग प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम (Instagram) ने अमेरिका में युवा उपयोगकर्ताओं पर माता-पिता के नियंत्रण के लिए नए सुरक्षा उपकरण की घोषणा की है। टेकक्रंच की रिपोर्ट के मुताबिक, किशोरों को इंस्टाग्राम पर सुरक्षित रखने के लिए माता-पिता, टेक वॉचडॉग और सांसद कंपनी से और अधिक उपाय करने की अपील लंबे समय से करते रहे हैं। इसके मद्देनजर कंपनी ने नए उपकरण पेश किए हैं। कंपनी इन उपकरणों का उपयोग करने के लिए 13 वर्ष से अधिक उम्र के किसी भी व्यक्ति को साइनअप करने के लिए आमंत्रित करती है।

माता-पिता तय करेंगे कि बच्चे ऐप में क्या देखें (Instagram New Safety Tool)
मेटा ने इसके लिए जो कुछ पेश किया है, उसे वह 'फैमिली सेंटर' कहता है। यह सुरक्षा उपकरणों का एक केंद्रीकृत केंद्र है, जिसे नियंत्रित करने में माता-पिता सक्षम होंगे। वे तय कर पाएंगे कि बच्चे कंपनी के ऐप में क्या देख सकते हैं और क्या कर सकते हैं। कंपनी ने इस सुविधा की शुरुआत इंस्टाग्राम से की है।

निगरानी कर सकेंगे माता-पिता 
देखरेख की सुविधाओं का नया सेट माता-पिता और अभिभावकों को युवा उपयोगकर्ताओं की इंस्टाग्राम के उपयोग में महत्वपूर्ण पारदर्शिता लाता है। नए उपकरण माता-पिता को यह निगरानी करने की अनुमति देंगे कि कोई बच्चा ऐप पर कितना समय बिताता है। माता-पिता उन खातों के बारे में अपडेट रहेंगे, जिन्हें बच्चों ने हाल ही में फॉलो किया है और किसने उनको फॉलो किया है। वे अपने द्वारा रिपोर्ट किए गए किसी खाते के बारे में सूचनाएं भी पा सकेंगे।

अमेरिका में काम करने लगा है उपकरण 
ये उपकरण अमेरिका में इंस्टाग्राम पर काम करने लगे हैं और मई में मेटा के वीआर प्लेटफॉर्म पर काम करने लगेंगे। मेटा के बाकी ऐप भी आने वाले कुछ महीनों में वैश्विक उपयोगकर्ताओं सहित सभी के लिए काम करने लगेंगे।