लाइव टीवी

iPhone 12 mini को 35,000 रुपये से कम में ऐसे खरीदें, जानें पूरी डील

Updated Jan 25, 2022 | 11:44 IST

iPhone 12 mini को फ्लिपकार्ट पर भारत में भारी डिस्काउंट के साथ सेल किया जा रहा है। हाालंकि, ये लिमिटेड पीरियड ऑफर है। Apple ऑनलाइन स्टोर पर iPhone 12 mini की शुरुआती कीमत 59,900 रुपये है। ये कीमत 64GB वेरिएंट की है।

Loading ...
Photo Credit- UnSplash
मुख्य बातें
  • iPhone 12 mini को फ्लिपकार्ट पर भारत में भारी डिस्काउंट के साथ सेल किया जा रहा है
  • Apple ऑनलाइन स्टोर पर iPhone 12 mini की शुरुआती कीमत 59,900 रुपये है
  • iPhone 12 mini पर्पल, ब्लू, वाइट, रेड, ब्लैक और ग्रीन जैसे कई कलर ऑप्शन में आता

iPhone 12 mini को फ्लिपकार्ट पर भारत में भारी डिस्काउंट के साथ सेल किया जा रहा है। हाालंकि, ये लिमिटेड पीरियड ऑफर है। Apple ऑनलाइन स्टोर पर iPhone 12 mini की शुरुआती कीमत 59,900 रुपये है। ये कीमत 64GB वेरिएंट की है। वहीं, इसका 128GB और 256GB वेरिएंट: क्रमश 64,900 रुपये और 74,900 रुपये में उपलब्ध है। 

iPhone 12 mini पर्पल, ब्लू, वाइट, रेड, ब्लैक और ग्रीन जैसे कई कलर ऑप्शन में आता है। फ्लिपकार्ट से iPhone 12 mini को 35,000 रुपये से कम में खरीदा जा सकता है। लेकिन, ये फ्लैट डिस्काउंट नहीं है। 

Airtel के इन प्रीपेड प्लान्स में रोज मिलता है 1GB डेटा, देखें लिस्ट

फ्लिपकार्ट पर iPhone 12 mini के बेस मॉडल यानी 64GB वेरिएंट को 49,999 रुपये में ऑफर किया जा रहा है। यानी ये रिटले प्राइस टैग से करीब 10,000 रुपये तक कम है। साथ ही ग्राहक 15,850 रुपये की छूट एक्सचेंज ऑफर के साथ दी जा रही है, जिससे फोन की कीमत घटकर 34,149 रुपये तक हो जाएगी। 

इस ऑफर का फायदा उठाने के लिए आपको पहले फ्लिपकार्ट सेल पेज पर जाना होगा और अपना पिन कोड एंटर कर ये चेक करना होगा कि आपके लोकेशन पर एक्सचेंज ऑफर उपलब्ध है या नहीं। 

आ गया चुनावी मौसम, अपने स्मार्टफोन में ऐसे डाउनलोड करें अपना वोटर ID

साथ ही आपको ये भी बता दें कि मैक्जिमम एक्सचेंज वैल्यू पाने के लिए आपको वनप्लस और सैमसंग जैसी कंपनियों के फ्लैगशिप मॉडल्स को एक्सचेंज करना होगा। एक्सचेंज ऑफर के साथ ही ग्राहक फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड के जरिए 5 प्रतिशत अनलिमिटेड कैशबैक का भी लाभ ले पाएंगे।