लाइव टीवी

Flipkart सेल: iPhone 11, iPhone 12-12 mini पर मिल रही है भारी छूट, ऑफर केवल 9 तक

Updated Jan 07, 2022 | 14:39 IST

iPhone 12 mini, iPhone 12 और iPhone 11 पर ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट पर डिस्काउंट के साथ उपलब्ध कराया गया है। दरअसल, फ्लिपकार्ट पर बिग बचत धमाल सेल का आयोजन किया गया है।

Loading ...
Photo Credit- Apple
मुख्य बातें
  • फ्लिपकार्ट पर बिग बचत धमाल सेल का आयोजन किया गया है
  • ये स्पेशल सेल 9 जनवरी तक जारी रहेगी
  • iPhone 11 A13 Bionic प्रोसेसर के साथ आता है

iPhone 12 mini, iPhone 12 और iPhone 11 पर ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट पर डिस्काउंट के साथ उपलब्ध कराया गया है। दरअसल, फ्लिपकार्ट पर बिग बचत धमाल सेल का आयोजन किया गया है। वहीं, इन iPhone मॉडल्स पर छूट दी जा रही है। ये स्पेशल सेल 9 जनवरी तक जारी रहेगी। 

iPhone 12, iPhone 12 mini और iPhone 11 को फ्लिपकार्ट पर ठीक-ठाक डिस्काउंट के साथ खरीदा जा सकता है। वहीं, अगर Amazon की बात करें तो वहां ये मॉडल्स ऑफिशियल प्राइस से मिलती-जुलती कीमत पर उपलब्ध हैं। प्लेटफॉर्म पर कोई भारी-भरकम डिस्काउंट नहीं दिया जा रहा है। इसी तरह लेटेस्ट iPhone 13 series भी केवल रेगुलर बैंक डिस्काउंट के साथ ही मौजूद हैं। लेकिन, अगर आप iPhone 12 mini, iPhone 12 या iPhone 11 खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो आपके लिए ये अच्छा मौका है। 

हो जाइए तैयार! OnePlus का ये नया स्मार्टफोन भारत में 14 जनवरी को होने जा रहा है लॉन्च, जानें फीचर्स

फ्लिपकार्ट की सेल में iPhone 11 के 64B वेरिएंट को 54,900 रुपये वाली रेगुलर कीमत की जगह 49,900 रुपये में, 128GB वेरिएंट को 59,900 रुपये की जगह 54,900 रुपये में, iPhone 12 mini के 64GB वेरिएंट को 59,900 रुपये की जगह 40,999 रुपये में, फोन के 128GB वेरिएंट को 64,900 रुपये की जगह 54,999 रुपये में और  256GB वेरिएंट को 74,900 रुपये की जगह 64,999 रुपये में खरीद पाएंगे। 

इसी तरह iPhone 12 के 64GB वेरिएंट को फ्लिपकार्ट सेल में ग्राहक 65,900 रुपये की जगह 53,999 रुपये में, 128GB वेरिएंट को 70,900 रुपये की जगह 64,999 रुपये में और 256GB वेरिएंट को 80,900 रुपये की जगह 74,999 रुपये में खरीद पाएंगे। 

BSNL ग्राहकों को मुफ्त में दे रहा है 5GB डेटा, जानें कैसे मिलेगा फायदा

डिस्काउंट के अलावा फ्लिपकार्ट पर ग्राहकों को Flipkart Axis Bank क्रेडिट कार्ड पर एडिशनल 5 प्रतिशत कैशबैक भी दिया जा रहा है। हालांकि, ऑफर का ऑफदा केवल EMI ऑप्शन पर मिलेगा। आपको बता दें iPhone 12 और iPhone 12 mini A14 Bionic और iPhone 11 A13 Bionic प्रोसेसर के साथ आता है।