लाइव टीवी

धांसू ऑफर! Apple के लेटेस्ट iPhone 13 को खरीदें इतने सस्ते में, जानें पूरी डील

Updated Jan 14, 2022 | 12:23 IST

Apple iPhone 13 पर भारी भरकम डिस्काउंट के साथ खरीदने का मौका ग्राहकों को दिया जा रहा है। हालांकि, इन डिस्काउंट्स में एक्सचेंज ऑफर और बैंक ऑफर्स शामिल होंगे। iPhone 13 को भारी डिस्काउंट के साथ ग्राहक Apple रिसेलर India iStore से खरीद पाएंगे।

Loading ...
Photo Credit- Apple
मुख्य बातें
  • iPhone 13 के बेस 128GB मॉडल को 79,900 रुपये में लॉन्च किया गया था
  • iPhone 13 में 6.1-इंच सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले मिलता है
  • ये फोन A15 Bionic प्रोसेसर के साथ आता है

Apple iPhone 13 पर भारी भरकम डिस्काउंट के साथ खरीदने का मौका ग्राहकों को दिया जा रहा है। हालांकि, इन डिस्काउंट्स में एक्सचेंज ऑफर और बैंक ऑफर्स शामिल होंगे। iPhone 13 को भारी डिस्काउंट के साथ ग्राहक Apple रिसेलर India iStore से खरीद पाएंगे। आइए जानते हैं डील के बारे में। 

iPhone 13 के बेस 128GB मॉडल को 79,900 रुपये में लॉन्च किया गया था। ऐपल रिसेलर India iStore पर  ICICI बैंक डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड्स, Kotak बैंक डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड्स और SBI क्रेडिट कार्ड के जरिए फ्लैट 6,000 रुपये का कैशबैक पा सकेंगे। इससे फोन की कीमत घटकर 73,990 रुपये हो जाएगी। 

Xiaomi के इस अपकमिंग फोन की कीमत और स्पेसिफिकेशन्स लॉन्च से पहले लीक, 19 को होगा भारत में पेश

साथ ही रिसेलर द्वारा अट्रैक्टिव एक्सचेंज ऑप्शन भी दिया जा रहा है। जहां ग्राहकों को पुराने स्मार्टफोन के बदले 15,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिलेगा। रिसेलर ने उदाहरण के तौर पर बताया है कि गुड वर्किंग कंडीशन वाले iPhone XR 64GB पर ग्राहकों को फ्लैट 15,000 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा। साथ ही ग्राहकों को रिसेलर की ओर से 3,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस भी दिया जाएगा। इसे iPhone 13 की प्रभावी कीमत घटकर 55,900 रुपये हो जाएगी। 

ध्यान रहे कि स्मार्टफोन की एक्सचेंज वैल्यू चेंज किए जाने वाली डिवाइस पर निर्भर होगी। साथ ही आपको बता दें iPhone 13 पर मिल रहा ऑफर iPhone 13 Pro और iPhone 13 Pro Max पर भी लागू होगा। मौजूदा ऑफर के साथ ग्राहक iPhone 13 Pro Max 128GB को 106,900 रुपये और iPhone 13 Pro को 96,900 रुपये में अपना बना सकेंगे। 

Realme का स्टाइलिश लुक वाला पावरफुल फोन भारत में 18 को होगा लॉन्च, 15 हजार से कम हो सकती है कीमत

स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो iPhone 13 में 6.1-इंच सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले मिलता है। साथ ही ऐपल का नया सिनेमैटिक मोड भी मिलता है। ये फोन A15 Bionic प्रोसेसर के साथ आता है। कंपनी के दावे के मुताबिक इसमें iPhone 12 से ज्यादा बैटरी भी मिलती है।