लाइव टीवी

जानें iPhone 14 भारत में कब मिलेगा? किस वेरिएंट के लिए कितना करना होगा खर्च? यहां जानें

Updated Sep 08, 2022 | 14:24 IST

नए iPhone 14 और iPhone 14 Plus को लॉन्च कर दिया गया है। इनका डिजाइन पुराना ही है। हालांकि, अगर आप इन्हें खरीदना चाहते हैं तो कीमत और सेल डेट के बारे में यहां जान लें।

Loading ...
iPhone 14, iPhone 14 Plus Sale Date (Photo- Apple)
मुख्य बातें
  • iPhone 14 की कीमत 128GB वेरिएंट के लिए 79,900 रुपये रखी गई है
  • iPhone 14 Plus के 128GB वेरिएंट की कीमत 89,990 रुपये रखी गई है
  • iPhone 14 और iPhone 14 Plus के लिए प्री-बुकिंग की शुरुआत 9 सितंबर से होगी

Apple ने बुधवार को अपने Far Out इवेंट में लेटेस्ट iPhone 14 series को लॉन्च किया। इसके तहत iPhone 14, iPhone 14 Plus, iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max को लॉन्च किया गया था। फिलहाल हम यहां आपको iPhone 14 और iPhone 14 Plus की कीमत और सेल डेट के बारे में बताने जा रहे हैं। 

iPhone 14, iPhone 14 Plus की कीमत 

iPhone 14 की कीमत 128GB वेरिएंट के लिए 79,900 रुपये, 256GB वेरिएंट के लिए 89,900 रुपये और 512GB वेरिएंट के लिए 1,09,900 रुपये रखी गई है। वहीं, iPhone 14 Plus के 128GB वेरिएंट की कीमत 89,990 रुपये, 256GB वेरिएंट की कीमत 99,900 रुपये और 512GB वेरिएंट की कीमत 1,19,900 रुपये रखी गई है। 

Apple Watch Ultra Launched: बर्फीले पहाड़ों और तपते रेगिस्तान में भी चलेगी ये नई वॉच, इतनी है कीमत

सेल डेट 

iPhone 14 और iPhone 14 Plus के लिए प्री-बुकिंग की शुरुआत 9 सितंबर से होगी। वहीं, iPhone 14 की बिक्री 16 सितंबर और iPhone 14 Plus की बिक्री 7 अक्टूबर से होगी। 

iPhone 14, iPhone 14 Plus के स्पेसिफिकेशन्स 

इन मॉडल्स में 1200nits ब्राइटनेस और स्लिम बेजल्स के साथ क्रमश: 6.1-इंच और 6.7-इंच सुपर रेटिना XDR OLED डिस्प्ले दिया गया है। इनके टॉप में रेगुलर नॉच मौजूद है, जिसमें फेस ID सेंसर और फ्रंट कैमरा है। दोनों ही मॉडल्स में 4GB रैम और 512GB तक स्टोरेज के साथ A15 Bionic प्रोसेसर दिया गया है। ये iOS 16 स्टेबल वर्जन पर चलते हैं। 

Apple Watch Series 8 Launched: ये है Apple की नई स्मार्टवॉच, जानें ये बाकियों से कितनी अलग है?

iPhone 14 और iPhone 14 Plus दोनों में फोटोग्राफी के लिए रियर में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। यहां 12MP वाइड एंगल कैमरा और 12MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा मौजूद है। सेल्फी के लिए भी यहां 12MP का ही कैमरा दिया गया है। 

इन मॉडल्स की खास बात ये है कि इनमें सैटेलाइट कनेक्टिविटी के साथ Emergency SOS और क्रैश डिटेक्शन फीचर भी दिया गया है। सैटेलाइट फीचर US और Canada में दो साल के लिए फ्री मिलेगा।