लाइव टीवी

हाथ से ना निकल जाए मौका! iPhone 12, iPhone 13, 13 Pro सब पर मिल रही है छूट

Updated Apr 16, 2022 | 14:52 IST

Vijay Sales रिटेल स्टोर्स और ई-कॉमर्स वेबसाइट पर iPhone SE (2022), iPhone 13, iPhone 13 Pro, iPhone 13 Pro Max, iPhone 11 और iPhone 12 पर भारी डिस्काउंट दिया जा रहा है। ये डिस्काउंट Apple डेज सेल के तहत दिए जा रहे हैं।

Loading ...
Photo Credit- UnSplash
मुख्य बातें
  • HDFC बैंक कार्ड होल्डर्स 10,000 रुपये तक कैशबैक पा सकते हैं
  • यहां Apple Watch, AirPods और HomePod mini जैसे प्रोडक्ट्स पर भी ऑफर्स दिए जा रहे हैं
  • इस सेल में iPhone 13 को 58,900 रुपये में खरीदा जा सकता है

Vijay Sales रिटेल स्टोर्स और ई-कॉमर्स वेबसाइट पर iPhone SE (2022), iPhone 13, iPhone 13 Pro, iPhone 13 Pro Max, iPhone 11 और iPhone 12 पर भारी डिस्काउंट दिया जा रहा है। ये डिस्काउंट Apple डेज सेल के तहत दिए जा रहे हैं। ये सेल 15 अप्रैल से लाइव हुई है और ये 21 अप्रैल तक जारी रहेगी। इस दौरान ग्राहक MacBook Air (M1), iPad (2021) और iPad Air (2022) मॉडल्स पर भी डिस्काउंट का फायदा उठा सकते हैं। 

Apple प्रोडक्ट्स पर मिल रहे डिस्काउंट्स को चेक करने के लिए आप देशभर के 155 विजय सेल्स रिटेल आउटलेट्स और ऑनलाइन स्टोर्स पर जा सकते हैं। HDFC बैंक कार्ड होल्डर्स 10,000 रुपये तक कैशबैक पा सकते हैं। यहां Apple Watch, AirPods और HomePod mini जैसे प्रोडक्ट्स पर भी ऑफर्स दिए जा रहे हैं। 

अपने स्मार्टफोन से Facebook में ऐसे अपलोड करें HD क्वालिटी में Videos, जानें तरीका

इस सेल में iPhone 13 को 58,900 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस हैंडसेट की बिक्री आतमौर पर 79,900 रुपये में की जाती है। हालांकि, इसकी मौजूदा कीमत 71,900 रुपये है। साथ ही HDFC बैंक कार्ड यूजर्स इस पर 5,000 रुपये का कैशबैक भी पा सकते हैं। इसके अलावा 5,000 रुपये से ज्यादा की वैल्यू वाले फोन को एक्सचेंज करने पर ग्राहकों को विजय सेल्स की ओर से 3,000 रुपये की अतिरिक्त छूट दी जाएगी। ऐसे में ग्राहकों को टोटल 21,000 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा और फोन की प्रभावी कीमत 58,900 रुपये हो जाएगी। 

अगर सस्ता फोन खरीदने की सोच रहे हैं तो रुक जाएं! Xiaomi अगले हफ्ते लॉन्च करेगा ये नया हैंडसेट

इसी तरह HDFC ऑफर के साथ iPhone 13 Pro को 1,12,300  रुपये, iPhone 13 Pro Max को 1,22,000 रुपये, iPhone 11 को 44,490 रुपये और iPhone 12 को 53,900 रुपये में खरीदा जा सकता है। वहीं,  नए iPhone SE (2022) को 40,100 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकता है। बाकी के ऑफर्स स्टोर जाकर चेक किए जा सकते हैं।