लाइव टीवी

क्या WhatsApp के जरिए बैंक अकाउंट बैलेंस चेक किया जा सकता है?

Updated Jan 28, 2022 | 17:36 IST

WhatsApp केवल मैसेजिंग ऐप नहीं रहा। क्योंकि, इससे अब फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन्स भी किए जा सकते हैं। WhatsApp Pay फीचर के जरिए ऑनलाइन पेमेंट्स किए जा सकते हैं। इसके लिए आपको अपना अकाउंट लिंक करना होगा।

Loading ...
Photo Credit- UnSplash
मुख्य बातें
  • WhatsApp Pay फीचर के जरिए ऑनलाइन पेमेंट्स किए जा सकते हैं
  • वॉट्सऐप के जरिए बैंक अकाउंट बैलेंस चेक करने के दो तरीके हैं
  • आप वॉट्सऐप के जरिए अपने बैंक से संपर्क नहीं कर सकते

WhatsApp केवल मैसेजिंग ऐप नहीं रहा। क्योंकि, इससे अब फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन्स भी किए जा सकते हैं। WhatsApp Pay फीचर के जरिए ऑनलाइन पेमेंट्स किए जा सकते हैं। इसके लिए आपको अपना अकाउंट लिंक करना होगा। यहां से फिर आप अपना बैंक अरकाउंट बैलेंस भी चेक कर पाएंगे। 

वॉट्सऐप के जरिए बैंक अकाउंट बैलेंस चेक करने के दो तरीके हैं। या तो पैसे भेजते वक्त पेमेंट स्क्रीन से अकाउंट बैलेंस चेक कर सकते हैं। या आप ऐप के सेटिंग सेक्शन से अपना बैंक अकाउंट बैलेंस देख सकते हैं। आइए जानते हैं वॉट्सऐप के बारे में कुछ और बातें। 

WhatsApp जल्द ही ग्रुप एडमिन्स को दे सकता है ये चैट कंट्रोल फीचर, जानें डिटेल

क्या WhatsApp के जरिए अपने बैंक को कॉल किया जा सकता है? 

- नहीं आप वॉट्सऐप के जरिए अपने बैंक से संपर्क नहीं कर सकते। आप केवल यहां अपने बैंक अकाउंट को ऐड कर सकते हैं और पेमेंट सेंड और रिसीव कर सकते हैं। 

क्या वॉट्सऐप  में बैंक अकाउंट ऐड करना सेफ है?

- WhatsApp के मुताबिक, ऐसा करना सुरक्षित है। यानी आप बाकी डिजिटल पेमेंट ऐप्स की तरह यहां भी अपना बैंक अकाउंट डिजिटल पेमेंट्स के लिए ऐड कर सकते हैं। 

क्या आप वॉट्सऐप पर पैसे रिसीव कर सकते है? 

- हां, अपना बैंक अकाउंट वॉट्सऐप पर ऐड कर आप वॉट्सऐप पर पैसे सेंड या रिसीव कर सकते हैं। इसके लिए यूजर का UPI बेस्ड ऐप में होना भी जरूरी है। 

क्या वॉट्सऐप पेमेंट फ्री है? 

- हां, वॉट्सऐप पेमेंट फ्री है। यानी यहां ट्रांजैक्शन्स के दौरान कोई चार्ज नहीं लिया जाता। हालांक, वॉट्सऐप से ट्रांजैक्शन की लिमिट केवल 1 लाख तक है। 

Explained: मॉडर्न स्मार्टफोन्स की बैटरी क्यों नहीं निकलती? यहां समझें

क्या WhatsApp पेमेंट के लिए डेबिट कार्ड जरूरी है? 

- कंपनी के मुताबिक, ये जरूरी है कि आपके पास एक बैंक अकाउंट एक एक्टिव डेबिट कार्ड हो ताकी आप वॉट्सऐप पर पैसे सेंड और रिसीव कर सकें।