लाइव टीवी

Jio All In One Plans : जियो ने लॉन्च किए 3 नए 'ऑल-इन-वन' प्लान, फ्री कॉलिंग, 336 दिनों तक मिलेगा डेटा

Updated Nov 05, 2020 | 13:33 IST

देश की सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी रिलायंस जियो ने ऑल-इन-वन प्लान लॉन्च किया है। फ्री टॉक टाइम से लेकर कई बेनिफिट्स मिल रहे हैं। 

Loading ...
रिलायंस जियो ने ऑल-इन-वन प्लान
मुख्य बातें
  • रिलायंस जियो ने अपने ग्राहकों के लिए नए प्लान लॉन्च किया है
  • जियो फोन यूजर्स के लिए सालाना तीन 'ऑल-इन-वन' प्लान है
  • इन प्लान्स की वैलिडिटी 336 दिनों की है

नई दिल्ली : देश में बढ़ती कोरोना महामारी के बीच इंटरनेट डेटा की डिमांड बढ़ी है। इसको देखते हुए दूरसंचार कंपनियां ग्राहकों को लुभाने के लिए एक से बढ़कर एक प्लान लॉन्च की है। देश की सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी रिलायंस जियो (Reliance Jio) भी अपने ग्राहकों के लिए नए प्लान और ऑफर पेश करती आ रही है। अब कंपनी ने जियो फोन (JioPhone) यूजर्स के लिए सालाना 'ऑल-इन-वन' प्लान लॉन्च किया है।ऑल-इन-वन प्लान में यूजर्स को लॉन्ग टर्म वैलिडिटी में  504 जीबी डेटा का बेनिफिट मिलता है। इसमें एक साथ तीन प्लान शामिल हैं। तीनों प्लान सालाना है। इनकी वैलिडिटी 336 दिनों की है।

जियो फोन (JioPhone) के लिए 1001 रुपए वाला प्लान

'ऑल-इन-वन' का पहला प्लान 1001 रुपए का है। वैलिडिटी 336 दिनों की है। इसमें 49जीबी डाटा मिलेगा, प्रतिदिन 150एमबी डाटा मिलेगा। रोज 100 एसएमएस की सु​विधा भी है। जियो टू जियो नंबर पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा है।  दूसरे नेटवर्क पर कॉल करने के लिए 12000 मिनट मिलते हैं।जियो ऐप्स का कॉम्प्लिमेंटरी सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा।

जियो फोन (JioPhone) के लिए 1301 रुपए वाला प्लान

'ऑल-इन-वन' का दूसरा प्लान 301 रुपए का है। वैलिडिटी 336 दिनों की है। इस दौरान 164जीबी डाटा का लाभ उठा सकते हैं। प्रतिदिन 500एमबी डाटा की सुविधा मिलेगी। रोज 100 एसएमएस कर सकते हैं। जियो टू जियो नंबर पर अनलिमिटेड कॉलिंग सुविधा है। दूसरे नेटवर्क पर कॉल करने के लिए 12000 मिनट मिलते हैं। जियो ऐप्स का कॉम्प्लिमेंटरी सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा। 

जियो फोन (JioPhone) के लिए 1501 रुपए वाला प्लान

'ऑल-इन-वन' का तीसरा प्लान 301 रुपए का है। वैलिडिटी 336 दिनों की है। इस दौरान 504जीबी डाटा का लाभ उठा सकते हैं। रोज 100 एसएमएस कर सकते हैं। रोज 1.5जीबी डाटा का लाभ उठा सकते हैं। दूसरे नेटवर्क पर कॉल करने के लिए 12000 मिनट मिलते हैं। जियो ऐप्स का कॉम्प्लिमेंटरी सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा।