लाइव टीवी

Jio New Recharge Plans: ये है जियो के नए ऑल इन वन प्लान की लिस्ट, जानिए कीमत बढ़ने के बाद कितना होगा खर्च

Updated Dec 05, 2019 | 12:50 IST

Jio All In One Recharge Plans: जियो ने अपने नए ऑल इन वन रिचार्ज प्लान की घोषणा कर दी है, जो 6 दिसंबर से लागू होंगे। जियो के ये प्लान पिछले प्लान के मुकाबले 39 फीसदी तक महंगे हैं।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspBCCL
जियो के नए रिचार्ज प्लान की पूरी लिस्ट
मुख्य बातें
  • जियो ने नए ऑल इन वन रिचार्ज प्लान जारी कर दिए हैं, ये प्लान पिछले प्लान के मुकाबले 39 फीसदी तक महंगे हैं।
  • जियो के नए प्लान की शुरुआत 199 रुपये से हो रही है।
  • जियो यूजर्स को नए रिचार्ज में भी जियो प्राइम की सुविधा मिलती रहेगी।

नई दिल्ली: रिलायंस जियो ने बढ़ी हुई दर के साथ ऑल इन वन प्लान्स की घोषणा कर दी है। जियो के नए प्लान 6 दिसंबर से लागू होंगे। कंपनी ने नए प्लान्स की घोषणा की है, जिसमें एक महीने, दो महीने, तीन महीने और 12 महीने की वैधता वाले प्लान जारी किए हैं। जियो के नए प्लान्स में वॉइस और डेटा लाभ के साथ साथ नॉन जियो पर कॉलिंग के लिए मिनट्स भी मिल रहे हैं।

जियो के प्लान की शुरुआत 199 रुपये से हो रही है। जियो ने 199 रुपये, 399 रुपये, 555 रुपये और 2199 रुपये के प्लान जारी किए है, जिनकी वैधता क्रमशः 28 दिन, 56 दिन, 84 दिन और 365 दिनों की है। इन प्लान्स में कंपनी 1.5 जीबी डेटा प्रतिदिन से लेकर 3 जीबी डेटा प्रति दिन प्रदान कर रही है। जियो के इन प्लान्स में 1000 मिनट्स, 2000 मिनट्स, 3000 मिनट्स और 12 हजार मिनट्स मिल रहे हैं। 

इसके अतिरिक्त जियो ने एक महीने की वैधता के साथ दो नए प्लान भी जारी किए हैं। जियो 249 रुपये और 349 रुपये के प्लान में 2जीबी और 3 जीबी डेटा प्रतिदिन प्रदान कर रही है। दोनों ही प्लान में 1000 एफयूपी नॉन जियो मिनट्स मिलते हैं। जियो उपभोक्ता दो महीने के दो प्लान और तीन महीने की वैधता वाले दो प्लान मिलते हैं, जिसमें से वह चुनाव कर सकते हैं। 

तीन महीने वाले 444 रुपये और 599 रुपये के प्लान में उपभोक्ताओं को 2 जीबी डेटा प्रतिदिन और 2000 मिनट्स और 3000 मिनट्स क्रमशः मिल रहे हैं। जियो ने तीन अलग अलग प्लान 129 रुपये ( एक महीने की वैधता), 329 रुपये (3 महीने की वैधता) और 1299 रुपये (12 महीने की वैधता) वाला प्लान जारी किया है, जिसमें उपभोक्ताओं को 2 जीबी डेटा, 6 जीबी डेटा और 24 जीबी डेटा मिलता है। इन प्लान्स में क्रमशः 1000 मिनट्स, 3000 मिनट्स और 12 हजार मिनट्स नॉन जियो कॉलिंग के लिए मिलते हैं। 

इसके साथ ही जियो ग्राहकों को जियो प्राइम के लाभ मिलते रहेंगे। जियो प्राइम के तहत कंपनी जियो टीवी का फ्री सब्सक्रिप्शन दे रही है, जिसमें 600 से ज्यादा टीवी चैनल देखने को मिलते हैं। इसके अतिरिक्त जियो सिनेमा, जियो सावन, जियो न्यूज, जियो सिक्योरिटी, जियो क्लाउड, जियो हेल्थ क्लब का फ्री सब्सक्रिप्शन मिला है। सभी प्लान में उपभोक्ताओं को जियो से जियो नेटवर्क पर फ्री कॉलिंग पूरी वैधता के लिए मिलती है।