लाइव टीवी

Jio vs Airtel vs Vi New Prepaid Plans: जानें कौन सा प्लान अब हुआ कितने का?

Updated Dec 01, 2021 | 15:02 IST

Jio vs Airtel vs Vi New Prepaid Recharge Plans: दिसंबर के महीने का पहला दिन जनता की जेब में जरा बोझ डालकर शुरू हुआ है। क्योंकि, टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर्स ने अपने प्रीपेड प्लान्स के दाम बढ़ा दिए हैं।

Loading ...
Photo Credit- iStock
मुख्य बातें
  • दिसंबर के महीने का पहला दिन जनता की जेब में जरा बोझ डालकर शुरू हुआ है
  • एयरटेल और वोडाफोन आइडिया ने अपने प्लान्स की कीमतें क्रमश: 26 नवंबर और 25 नवंबर को बढ़ाई थीं
  • जियो के प्लान्स आज यानी 1 दिसंबर से महंगे हुए हैं

Jio vs Airtel vs Vi New Prepaid Recharge Plans: दिसंबर के महीने का पहला दिन जनता की जेब में जरा बोझ डालकर शुरू हुआ है। क्योंकि, टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर्स ने अपने प्रीपेड प्लान्स के दाम बढ़ा दिए हैं। एयरटेल और वोडाफोन आइडिया ने अपने प्लान्स की कीमतें क्रमश: 26 नवंबर और 25 नवंबर को बढ़ाई थीं। हालांकि, जियो के प्लान्स आज यानी 1 दिसंबर से महंगे हुए हैं। फिलहाल सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL की ओर से बस किसी तरह के बदलाव को लेकर जानकारी नहीं दी गई है।  

आइए जानते हैं एयरटेल, जियो और वोडाफोन आइडिया के प्लान्स में हुआ कितना बदलाव: 

Reliance Jio Prepaid Recharge Plans

कंपनी का 28 दिन की वैलिडिटी वाला 75 रुपये वाला प्लान अब 91 रुपये का हो गया है। 129 रुपये से शुरू होने वाले अनलिमिटेड डेटा प्लान के लिए अब ग्राहकों को 155 रुपये देना होगा और इसमें ग्राहकों को 28 दिन की वैलिडिटी और 2GB डेटा मिलेगा। वहीं, कंपनी का 149 रुपये वाला प्लान अब 179 रुपये का हो गया है. इसमें ग्राहकों को 24 दिन की वैलिडिटी के साथ रोज 1GB डेटा मिलेगा।

इसी तरह 199 रुपये वाला प्लान अब ग्राहकों को 239 रुपये में मिलेगा। इसमें ग्राहकों को 28 दिन की वैलिडिटी और रोज 1.5GB डेटा मिलेगा। वहीं, 2GB डेली डेटा और 28 दिन की वैलिडिटी वाले प्लान के लिए अब ग्राहकों को 299 रुपये देना होगा।

जियो का 56 दिन की वैलिडिटी वाला प्लान 399 रुपये से बढ़कर 479 रुपये का हो गया है। इस प्लान में ग्राहकों को रोज 1.5GB डेटा मिलेगा. साथ ही 2GB डेली डेटा और 56 दिन की वैलिडिटी वाला प्लान अब 444 रुपये की जगह 533 रुपये का हो गया है।

कंपनी के 84 दिन की वैलिडिटी वाले प्लान के बारे में बात करें तो 329 रुपये वाले प्लान की कीमत बढ़कर अब 395 रुपये हो गई है। इसमें ग्राहकों को टोटल 6GB डेटा मिलेगा. इसी तरह 555 रुपये वाला प्लान अब 666 रुपये का हो गया है। ये प्लान 84 दिन की वैलिडिटी के दौरान रोज 1.5GB डेटा ऑफर करेगा। इसी तरह 2GB डेली डेटा वाले प्लान की कीमत अब 599 रुपये से बढ़कर 719 रुपये हो गई है।

इसी तरह 336 दिन की वैलिडिटी वाले 1,299 रुपये वाले प्लान की कीमत अब 1,559 रुपये हो गई है। ये प्लान ग्राहकों को 24GB डेटा देगा. वहीं, एक साल वाले 2,399 रुपये वाले प्लान की कीमत अब 2,879 रुपये हो गई है. इसमें ग्राहकों को रोज 2GB डेटा मिलेगा।

टॉप पैक्स की बात करें तो कंपनी का 51 रुपये वाला पैक अब 61 रुपये, 101 रुपये वाला पैक अब 121 रुपये और 251 रुपये वाला पैक अब 301 रुपये का हो गया है। ये पैक्स क्रमश: 6GB, 12GB और 50GB डेटा ऑफर करेंगे। 

Vodafone Idea (Vi) Prepaid Recharge Plans

कंपनी का 28 दिन की वैलिडिटी के साथ आने वाला 79 रुपये वाला पैक अब 99 रुपये का हो गया है। इसी तरह 2GB और 28 दिन की वैलिडिटी वाला 149 रुपये का प्लान अब 179 रुपये का हो गया है। वहीं, 219 रुपये का प्लान अब 269 रुपये में मिल रहा है. इस प्लान में ग्राहकों को 1GB डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग मिलेगी।

कंपनी के 1.5GB डेली डेटा वाले प्लान की बात करें तो अब 249 रुपये वाला प्लान 299 रुपये का हो गया है। ग्राहकों को इसमें 28 दिन की वैलिडिटी दी जाएगी। इसी तरह 2GB डेली डेटा वाला प्लान 299 रुपये की जगह 359 रुपये का हो गया है।

इसी तरह 56 दिन की वैलिडिटी के साथ आने वाले 399 रुपये और 449 रुपये वाले प्लान अब क्रमश: 479 रुपये और 539 रुपये के हो गए हैं। 479 रुपये वाले प्लान में ग्राहकों को रोज 1.5GB डेटा और 539 रुपये वाले प्लान में रोज 2GB डेटा अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ ऑफर किया जाता है।

वहीं, 25 नवंबर से 84 दिन की वैलिडिटी के साथ आने वाले प्लान्स 379 रुपये, 599 रुपये और 699 रुपये की जगह अब 459 रुपये, 719 रुपये और 839 रुपये के हो गए हैं। ग्राहकों को 459 रुपये वासे प्लान में 6GB डेटा, 719 रुपये वाले प्लान में रोज 1.5GB  डेटा और 839 रुपये वाले प्लान में रोज 2GB डेटा ऑफर किया जाता है। साथ ही इनमें अनलिमिटेड कॉल्स और रोज 100SMS भी दिए जाते हैं। 
 
कंपनी के ईयरली प्लान्स की बात करें को तो अब इसकी कीमत 1,499 रुपये से बढ़कर 1,799 रुपये और 2,399 रुपये से बढ़कर 2,899 रुपये हो गई है। ग्राहकों को 1,799 रुपये वाले प्लान में एक साल के लिए 24GB डेटा और 2,899 रुपये वाला प्लान में एक साल के लिए रोज 1.5GB डेटा ऑफर किया जाता है।

इसी तरह टॉप अप रिचार्ज प्लान में भी बदलाव किया गया है। कंपनी के 48 रुपये वाला प्लान अब 58 रुपये का हो गया है। इसमें 3GB डेटा और 28 दिन की वैलिडिटी ग्राहकों को दी जाती है। इसी तरह 98 रुपये का प्लान अब 118 रुपये का हो गया है जो 12GB डेटा के साथ आाता है। वहीं, 28 दिन की वैलिडिटी और 50GB डेटा के साथ आने वाले के प्लान के लिए अब ग्राहकों को 251 रुपये की जगह 298 रुपये देना होगा। इसी तरह 351 रुपये की वैलिडिटी वाला प्लान अब 418 रुपये का हो गया है। ये प्लान 56 दिन की वैलिडिटी और 100GB डेटा के साथ आता है।

Airtel Prepaid Recharge Plans

कंपनी का 298 रुपये वाला प्लान अब 359 रुपये का हो गया है. इस प्लान में ग्राहकों को 28 दिन की वैलिडिटी के साथ रोज 2GB डेटा दिया जाता है। इसी तरह 56 दिन की वैलिडिटी वाले प्लान की कीमत 479 रुपये हो गई है। इस प्लान में ग्राहकों को रोज 1.5GB डेटा ऑफर किया जाता है। वहीं, अब ग्राहकों को एयरटेल के 449 रुपये वाले प्लान के लिए 549 रुपये देना होगा। इस प्लान में ग्राहकों को 56 दिन की वैलिडिटी के साथ रोज 2GB डेटा मिलेगा।

एयरटेल के 698 रुपये वाले प्लान की कीमत अब 839 रुपये हो गई है। ये प्लान 2GB डेटा और 84 दिन की वैलिडिटी ऑफर करता है। इसी तरह 1GB डेली डेटा वाले प्लान के लिए अब ग्राहकों को 265 रुपये देना होगा। वहीं, 249 रुपये वाले प्लान की कीमत 299 रुपये हो गई है। ये प्लान 28 दिन की वैलिडिटी और रोज 1.5GB डेटा ऑफर करता है।