लाइव टीवी

साल्ट-वाटर रेसिस्टेंट सपोर्ट के साथ लॉन्च हुई ये नई वॉच, एथलीट और स्विमर्स के लिए है खास, कीमत 8,999 रुपये

Updated Jan 20, 2022 | 18:21 IST

Damson Technologies Pvt Ltd के ब्रैंड Just Corseca ने नई साल्ट-वाटर रेसिस्टेंट स्मार्टवॉच Ray K’anabis को लॉन्च किया है। इस वॉच की कीमत 9 हजार रुपये से कम रखी गई है।

Loading ...
Photo Credit- Just Corseca
मुख्य बातें
  • Just Corseca Ray K’anabis स्मार्टवॉच की कीमत भारत में 8,999 रुपये रखी गई है
  • इसमें कॉल्स रिसीव करने के लिए बिल्ट-इन माइक और स्पीकर भी दिया गया है
  • वॉच में 400mAh की बैटरी दी गई है

Damson Technologies Pvt Ltd के ब्रैंड Just Corseca ने नई साल्ट-वाटर रेसिस्टेंट स्मार्टवॉच Ray K’anabis को लॉन्च किया है। इस वॉच की कीमत 9 हजार रुपये से कम रखी गई है। इस वॉच को खासतौर पर एथलीट, स्विमर्स, हाइकर्स और उन लोगों को ध्यान में रखकर बनाया गया है जो एक्स्ट्रीम एनवायरमेंट को एक्सप्लोर करना पसंद करते हैं। 

Just Corseca Ray K’anabis स्मार्टवॉच की कीमत भारत में 8,999 रुपये रखी गई है। ग्राहक इसे प्रमुख ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर्स से खरीद सकते हैं। इसे ब्लैक और ग्रीन वाले दो कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। 

इस खास स्क्रीन के साथ boAt की पहली स्मार्टवॉच हुई लॉन्च, कीमत 3,999 रुपये

Just Corseca RAY K’anabis के स्पेसिफिकेशन्स 

इस स्मार्टवॉच में 240×240 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ 1.28-इंच फुल HD IPS स्क्रीन दी गई है। इस यूनिबॉडी डिजाइन वाली स्मार्टवॉच को आधे घंटे तक 1.5 मीटर पानी में डुबोकर रखा जा सकता है। वॉच में 400mAh की बैटरी दी गई है। कंपनी के दावे के मुताबिक, इसे रेगुलर यूज में 10-15 दिन तक चलाया जा सकता है। 

इन सबके अलावा इस स्मार्टवॉच में ब्लड प्रेशर मॉनिटर, ब्लड सैचुरेशन ट्रैकर, हार्ट रेट मॉनिटर, मेंस्ट्रुअल साइकिल ट्रैकर, ड्रिंक वाटर रिमाइंडर और कई स्पोर्ट्स मोड्स भी दिए गए हैं। Just Corseca RAY K’anabis में कॉल्स रिसीव करने के लिए बिल्ट-इन माइक और स्पीकर भी दिया गया है। 

ब्लड ऑक्सीजन सेंसर और बड़ी स्क्रीन के साथ ये नई वॉच लॉन्च, कीमत 1,699 रुपये

इस स्मार्टवॉच के कुछ और फीचर्स की बात करें तो इसमें म्यूजिक कंट्रोल और कैमरा कंट्रोल जैसे फीचर्स भी मौजूद हैं। साथ ही चार्जिंग के लिए मैग्नेटिक चार्जिंग USB केबल दिया गया है।