- इसकी कीमत $2,499 (लगभग 1,98,600 रुपये) रखी गई है
- इसे सिंगल ब्लैक कलर ऑप्शन में पेश किया गया है
- इसमें 5G कनेक्टिविटी भी दी गई है
Lenovo ThinkPad X1 Fold (2022) को कंपनी द्वारा गुरुवार को लॉन्च किया गया। ये एक फोल्डेबल लैपटॉप है, जिसमें 16.3-इंच फोल्डेबल OLED डिस्प्ले दिया गया है। कंपनी के मुताबिक फोल्ड होने पर डिस्प्ले की साइज घटकर 12-इंच हो जाता है। इसमें 12th Gen Intel Core U9 i5 और i7 प्रोसेसर मौजूद है।
Lenovo ThinkPad X1 Fold (2022) की कीमत $2,499 (लगभग 1,98,600 रुपये) रखी गई है। कंपनी का अनुमान है कि इस फोल्डेबल लैपटॉप को नवंबर की शुरुआत से US में उपलब्ध करा दिया जाएगा। इसे सिंगल ब्लैक कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। फिलहाल कंपनी ने भारत समेत दूसरे बाजारों में इसके लॉन्च को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है।
जबरदस्त फीचर्स वाला ये स्मार्टफोन हुआ इतना सस्ता, अब 9,990 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीदें
Lenovo ThinkPad X1 Fold (2022) के स्पेसिफिकेशन्स
ये फोल्डेबल लैपटॉप Windows 11 पर चलता है और इसमें Dolby Vision सपोर्ट और 2,024x2,560 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ 16.3-इंच OLED डिस्प्ले दिया गया है। इस डिस्प्ले में 600 nits तक ब्राइटनेस का सपोर्ट दिया गया है। फोल्ड होने के बाद ये डिस्प्ले 12-इंच का हो जाता है।
लेनोवो के मुताबिक इस टचस्क्रीन में 8mm बेजल्स दिए गए हैं। इसमें Lenovo Precision Pen और Precision Pen 2 के लिए on-cell टच स्टाइलस सपोर्ट दिया गया है। ऐसे में स्टाइलस को मैग्नेटिक तरीके से लैपटॉप में अटैच भी किया जा सकता है।
Lenovo ThinkPad X1 Fold (2022) में 12th Gen Intel Core U9 i5 और i7 प्रोसेसर मौजूद है। साथ ही इसमें 32GB LPDDR5 रैम और 1TB PCIe Gen 4 SSD स्टोरेज भी दिया गया है। साथ ही इसमें 5MP IR वेबकैम भी दिया गया है।
अक्टूबर से इन स्मार्टफोन्स में WhatsApp चलना हो जाएगा बंद, देखें लिस्ट
कनेक्टिविटी के लिहाज से इसमें दो Thunderbolt 4 पोर्ट्स, एक USB Type-C 3.2 Gen 2 पोर्ट और एक नैनो-SIM कार्ड स्लॉट दिया गया है। The Lenovo ThinkPad X1 Fold (2022) में Wi-Fi 6E, ऑप्शनल 5G कनेक्टिविटी और Bluetooth v5.2 सपोर्ट दिया गया है। कंपनी इसके साथ फुल-साइज backlit ब्लूटूथ कीबोर्ड भी ऑफर कर रही है। इसकी बैटरी 48Whr की है और इसमें 65W रैपिड चार्ज सपोर्ट भी दिया गया है।