लाइव टीवी

आधार से PF अकाउंट को ऐसे करें लिंक, आजमाएं ये आसान तरीके

Updated Apr 06, 2020 | 19:42 IST

प्रॉविडेंट फंड (पीएफ) अकाउंट को भी 12 डिजीट के आधार नंबर से लिंक करवाना जरूरी है। आइए जानते हैं आधार नंबर को ईपीएफ खाते से लिंक कैसे करें।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspRepresentative Image
link your Aadhaar card with EPF account
मुख्य बातें
  • पीएफ अकाउंट को आधार नंबर से लिंक करना लोगों को काफी मुश्किल लगता है।
  • कुछ टिप्स के जरिए हम आसानी से इसे लिंक कर सकते हैं।
  • 12 अंकों के आधार नंबर को ईपीएफ से जोड़ने के कई फायदे हैं।

कई लोगों को पीएफ अकाउंट को आधार नंबर से लिंक करना परेशान करने वाला हो सकता है। लेकिन कुछ टिप्स के जरिए हम आसानी से इसे लिंक कर सकते हैं। वहीं अगर पीएफ खाताधारक अपने पीएफ जुड़े अपडेट्स के बारे में जानकारी हासिल करना चाहते हैं तो उन्हें 12 डिजीट के आधार नंबर को पीएफ से लिंक करवाना होगा। बता दें कि कर्मचारी भविष्य निधि(EPF) एक तरह का निवेश है, जो सरकारी और गैर सरकारी कंपनी में कार्यरत कर्मचारी के लिए होता है। यह राशि भविष्य में उनके लिए सहायक होते हैं।

यह राशि कर्मचारी भविष्य निधि द्वारा मेंटेन किया जाता है। कानून के नियम के अनुसार जिन कंपनियों के पास 20 से ज्यादा व्यक्ति काम करते हैं, उनका रजिस्ट्रेशन कर्मचारी भविष्य निधि संगठन में किया जाता है। इसके तहत कंपनी व्यक्ति के तनख्वाह का कुछ भाग यहां जमा करता है। पीएफ और ईपीएस के लिए कर्मचारी के मासिक वेतन से कुछ भाग की कटौती की जाती है और नियोक्ता द्वारा एक मिलने वाले भाग के जरिए से किया जाता है। वहीं कर्मचारी को यह पैसा काम न होने पर या फिर रिटायरमेंट के दौरान काम आता है। 

अपने 12 अंकों के आधार नंबर को ईपीएफ से जोड़ने के कई फायदे हैं, खासकर उन लोगों के लिए जो अपने ईपीएफ खाते से पैसा निकालना चाहते हैं।  ईपीएफ खाते को एक यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) के जरिए से दर्शाया गया है। इसके लिए यूएएन को पीएफ से जोड़ने के लिए आधार कार्ड के साथ जोड़ा जाना चाहिए। अगर आपके पास यूएएन नंबर है, तो आप आसानी से अपने ईपीएफ खाते को आधार कार्ड से लिंक कर सकते हैं। ईपीएफओ को ऑनलाइन इसके वेबसाइट के जरिए आधार को पीएफ के साथ लिंक कर सकते हैं। 

ऑनलाइन इस तरह आधार को अपने ईपीएफ खाते से लिंक करें

  • सबसे पहले आपको EPFO की वेबसाइट www.epfindia.gov.in पर लॉगिन करें।
  • इसके बाद आप Online Services >> e-KYC Portal>> link UAN aadhar पर क्लिक करें।
  • अब आप अपने UAN नंबर और UAN अकाउंट से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर को अपलोड करें।
  • इसके बाद आपके मोबिइल नंबर पर ओटीपी नंबर आएगा। जिसे आप ओटीपी बॉक्स में भरें और उसके बाद आधार के बॉक्स में अपना आधार नंबर भर दें। आधार नंबर भरने के बाद फॉर्म को सबमिट के बटन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद प्रॉसिड टू ओटीपी वैरिफिकेशन ऑप्शन आएगा। इसपर क्लिक करें।
  • अब आपको एक बार फिर से अपने आधार डिटेल को वेरिफाई करना होगा, जिसके लिए आधार से लिंक मोबाइल नंबर या मेल पर ओटीपी जेनरेट करना होगा।
  • वेरिफिकेशन होने के बाद आपका आधार पीएफ अकाउंट से लिंक हो जाएगा।