- Moto E32s की कीमत बेस 3GB + 32GB वेरिएंट के लिए 8,999 रुपये रखी गई है
- साथ ही इस फोन को 4GB + 64GB वेरिएंट में भी पेश किया गया है
- डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट वाला ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 12 पर चलता है
Moto E32s को गुरुवार को भारत में लॉन्च किया गया। इसमें 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ डिस्प्ले, ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और ऑक्टा-कोर MediaTek Helio G37 प्रोसेसर दिया गया है। कंपनी ने गारंटी दी है कि फोन में दो साल का सिक्योरिटी अपडेट दिया जाएगा। भारतीय बाजार में Moto E32s का मुकाबला Redmi 10A, Realme C31 और Redmi 10 जैसे फोन्स से रहेगा।
Moto E32s की कीमत बेस 3GB + 32GB वेरिएंट के लिए 8,999 रुपये रखी गई है। ये फोन की इंट्रोडक्टरी कीमत है। फिलहाल कंपनी ने ये नहीं बताया है कि फोन की ये कीमत तक जारी रहेगी और उसके बाद कीमत क्या होगी।
दमदार प्रोसेसर और बड़ी बैटरी के साथ Oppo का ये नया फोन हुआ लॉन्च, जानें कीमत
साथ ही इस फोन को 4GB + 64GB वेरिएंट में भी पेश किया गया है और इसकी कीमत 9,999 रुपये रखी गई है। इसे मिस्टी सिल्वर और स्लेट ग्रे कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। फोन की बिक्री 6 जून को दोपहर 12 बजे से फ्लिपकार्ट, जियो मार्ट, जियो मार्ट डिजिटल और रिलायंस डिजिटल से की जाएगी।
Moto E32s के स्पेसिफिकेशन्स
डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट वाला ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 12 पर चलता है और इसमें 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.5-इंच HD+ (720x1,600 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है। इस स्मार्टफोन में 4GB तक LPDDR4X रैम के साथ MediaTek Helio G37 प्रोसेसर मौजूद है।
फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में 16MP प्राइमरी कैमरा, 2MP मैक्रो कैमरा और 2MP डेप्थ सेंसर मौजूद है। सेल्फी के लिए इसके फ्रंट में 8MP कैमरा दिया गया है। इसकी इंटरनल मेमोरी 64GB तक है और कार्ड की मदद से इसे 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। फिंगरप्रिंट सेंसर यहां साइड माउंटेड है।
Realme Pad X टैबलेट भारत में 15 जून से पहले हो सकता है लॉन्च, जानें डिटेल
Moto E32s की बैटरी 5,000mAh की है और यहां 10W चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है। फिंगरप्रिंट सेंसर यहां साइड माउंटेड है।