- Moto G51 5G के सिंगल 4GB + 64GB वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये रखी गई है
- डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट वाला ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 11 बेस्ड My UX पर चलता है
- सेल्फी के लिए इसके फ्रंट में 13MP का कैमरा मौजूद है
Moto G51 5G को भारत में शुक्रवार को लॉन्च कर दिया गया है. ये नया मॉडल कंपनी का भारत में सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन है। इसमें एन्हांस्ड कनेक्टिविटी एक्सपीरिएंस के लिए 12 ग्लोबल 5G बैंड्स का सपोर्ट भी दिया गया है। इस स्मार्टफोन में कंपनी ने क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 480 Plus प्रोसेसर मौजूद है। इसका मुकाबला भारतीय बाजार में Redmi Note 10T और Realme Narzo 30 5G जैसे फोन्स से रहेगा।
Moto G51 5G के सिंगल 4GB + 64GB वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये रखी गई है। इसे एक्वा ब्लू और इंडिगो ब्लू कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। ग्राहक इसे फ्लिपकार्ट से 16 दिसंबर से खरीद पाएंगे। पिछले महीने Moto G51 5G को यूरोप में लॉन्च किया गया है।
Moto G51 5G के स्पेसिफिकेशन्स
डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट वाला ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 11 बेस्ड My UX पर चलता है और इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.8-इंच फुल-HD+ (1,080 x 2,400 पिक्सल) मैक्स विजन डिस्प्ले दिया गया है। इस स्मार्टफोन में 4GB रैम के साथ ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 480 Plus प्रोसेसर मौजूद है।
फोटोग्राफी के लिए इस फोन के रियर में 50MP प्राइमरी कैमरा, 8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और एक 2MP मैक्रो कैमरा दिया गया है। वहीं, सेल्फी के लिए इसके फ्रंट में 13MP का कैमरा मौजूद है।
Moto G51 5G की इंटरनल मेमोरी 64GB की है. कनेक्टिविटी के लिहाज से इसमें 5G, 4G LTE, Wi-Fi 802.11ac, Bluetooth v5.1, GPS/ A-GPS, NFC, FM रेडियो, USB Type-C और एक 3.5mm हेडफोन जैक का सपोर्ट दिया गया है। इस फोन की बैटरी 5,000mAh की है और यहां 20W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया गया है।