लाइव टीवी

बड़ी बैटरी और शानदार डिस्प्ले के साथ Moto का नया टैब भारत में लॉन्च, कीमत 21,999 रुपये

Updated Jan 18, 2022 | 19:46 IST

Moto Tab G70 LTE को भारत में मंगलवार को लॉन्च किया गया। ये मोटोरोला का देश में दूसरा टैबलेट है। इससे पहले पिछले साल सितंबर में कंपनी ने Moto Tab G20 को लॉन्च किया था।

Loading ...
Photo Credit- Motorola
मुख्य बातें
  • नए Moto Tab G70 LTE की कीमत 21,999 रुपये रखी गई है
  • इसकी बिक्री 22 जनवरी से शुरू होगी
  • ग्राहकों को ICICI बैंक कार्ड पर 10 प्रतिशत इंस्टैंट डिस्काउंट भी मिलेगा

Moto Tab G70 LTE को भारत में मंगलवार को लॉन्च किया गया। ये मोटोरोला का देश में दूसरा टैबलेट है। इससे पहले पिछले साल सितंबर में कंपनी ने Moto Tab G20 को लॉन्च किया था। इस नए टैबलेट में MediaTek Helio G90T प्रोसेसर दिया गया है। इसके रियर में फोटोग्राफी के लिए सिंगल कैमरा भी मौजूद है। 

नए Moto Tab G70 LTE की कीमत 21,999 रुपये रखी गई है। इस कीमत में ग्राहक 4GB रैम और 64GB स्टोरेज ऑप्शन को खरीद पाएंगे। इस नए टैबलेट को फ्लिपकार्ट के जरिए प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध करा दिया गया है। इसकी बिक्री 22 जनवरी से शुरू होगी। ग्राहकों को ICICI बैंक कार्ड पर 10 प्रतिशत इंस्टैंट डिस्काउंट भी मिलेगा। 

50MP कैमरा और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ Realme का नया फोन लॉन्च, कीमत 13,999 रुपये

Moto Tab G70 LTE के स्पेसिफिकेशन्स 

ये टैब एंड्रॉयड 11 पर चलता है। इसमें ऑक्टा-कोर MediaTek Helio G90T प्रोसेसर मौजूद है। इसकी इंटरनल मेमोरी को कार्ड के जरिए बढ़ाया भी जा सकता है। इस टैब में 400 nits ब्राइटनेस के साथ 11-इंच IPS 2K (2,000x1,200 पिक्सल) LCD डिस्प्ले दिया गया है। 

फोटोग्राफी के लिए रियर में 13MP प्राइमरी कैमरा दिया गया है। वहीं, सेल्फी के लिए इसके फ्रंट में 8MP का कैमरा मौजूद है। कनेक्टिविटी के लिहाज से इसमें 4G LTE, Wi-Fi, Bluetooth v5.1, GPS और GLONASS का सपोर्ट मौजूद है। 

ब्लूटूथ कॉलिंग सपोर्ट और BP मॉनिटर करने वाली ये नई वॉच लॉन्च, कीमत 2,799 रुपये

Moto Tab G70 LTE की बैटरी 7,700mAh की है और यहां 20W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मौजूद है। साथ ही इसमें Dolby Atmos सपोर्ट के साथ क्वॉड-स्पीकर्स भी दिए गए हैं। डस्ट और वाटर रेसिस्टेंस के लिए ये IP52 रेटेड है।