लाइव टीवी

Noise की इस वॉच पर ही रिसीव हो सकेंगे Calls, कीमत 3,499 रुपये

Updated Jun 09, 2022 | 11:55 IST

Noise Colorfit Pulse Buzz स्मार्टवॉच को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। इस वियरेबल में ब्लूटूथ कॉलिंग का सपोर्ट दिया गया है। साथ ही ग्राहकों को इसमें 7 दिन तक की बैटरी भी मिलेगी। कंपनी ने जानकारी दी है कि इस स्मार्टवॉच में 60 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड्स और 1.69-इंच TFT LCD डिस्प्ले दिया गया है।

Loading ...
Photo Credit- Noise
मुख्य बातें
  • Noise Colorfit Pulse Buzz की कीमत 3,499 रुपये रखी गई है
  • ग्राहक इसे अमेजन और कंपनी की वेबसाइट से खरीद सकते हैं
  • Noise Colorfit Pulse Buzz में 60 स्पोर्ट्स मोड्स का सपोर्ट भी दिया गया है

Noise Colorfit Pulse Buzz स्मार्टवॉच को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। इस वियरेबल में ब्लूटूथ कॉलिंग का सपोर्ट दिया गया है। साथ ही ग्राहकों को इसमें 7 दिन तक की बैटरी भी मिलेगी। कंपनी ने जानकारी दी है कि इस स्मार्टवॉच में 60 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड्स और 1.69-इंच TFT LCD डिस्प्ले दिया गया है। डस्ट और वाटर रेसिस्टेंट के लिए ये IP68 रेटेड है। 

Noise Colorfit Pulse Buzz की कीमत 3,499 रुपये रखी गई है। ग्राहक इसे अमेजन और कंपनी की वेबसाइट से खरीद सकते हैं। इस नई स्मार्टवॉच को शैंपेन ग्रे, इलेक्ट्रिक ब्लू, जेट ब्लैक, ऑलिव ग्रीन और रोज पिंक कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। 

आ गई तारीख! Nothing का पहला स्मार्टफोन इस दिन होगा लॉन्च

Noise Colorfit Pulse Buzz के स्पेसिफिकेशन्स 

इस स्मार्टफोन 150 कस्टमाइजेबल फेस और 240x280 रेजोल्यूशन के साथ 1.69-inch TFT LCD डिस्प्ले दिया गया है। इस स्मार्टवॉच की खास बात इसमें दिया गया ब्लूटूथ कॉलिंग फीचर है। इससे यूजर्स वॉच से ही कॉल्स को आंसर कर सकते हैं और कॉन्टैक्ट्स को स्टोर भी कर सकते हैं। 

Noise Colorfit Pulse Buzz में 60 स्पोर्ट्स मोड्स का सपोर्ट भी दिया गया है। इन मोड्स में साइकिलिंग, हाइकिंग, इनडोर स्पोर्ट्स, आउटडोर स्पोर्ट्स और रनिंग आदि शामिल हैं। 

हेल्थ बेस्ड फीचर्स की बात करें तो इसमें हार्ट रेट मॉनिटर, ब्लड ऑक्सीजन सेंसर, मेंस्ट्रुअल साइकिल ट्रैकर, स्ट्रेस मॉनिटर और स्लीप मॉनिटर दिया गया है। साथ ही इसमें SMS क्विक रिप्लाई, रिमाइंडर और वेदर फोरकास्ट जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं। 

डस्ट और वाटर रेसिस्टेंस के लिए Noise Colorfit Pulse Buzz IP68 रेटेड है। बाकी फीचर्स की बात करें तो इसमें फाइंड माय फोन और म्यूजिक कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं। कनेक्टिविटी के लिहाज से इसमें Bluetooth v5.1 का सपोर्ट दिया गया है। 

18 हजार रुपये से कम में लॉन्च हुआ Oppo का नया 5G फोन, फीचर्स हैं दमदार

इस स्मार्टवॉच की बैटरी 230mAh की है और सिंगल चार्ज में इसे 7 दिन तक चलाया जा सकेगा। ये वॉच एंड्रॉयड और iOS दोनों के साथ कंपैटिबल है।