लाइव टीवी

महज 1,699 रुपये में खरीदें Nokia का कैमरा और FM रेडियो वाला फोन, फ्री में मिलेगा ईयरफोन

Updated Aug 05, 2022 | 10:09 IST

Nokia का एक नया फीचर फोन लॉन्च हुआ है। इसकी शुरुआती कीमत 1,699 रुपये रखी गई है। इसके साथ ग्राहकों को 299 रुपये का ईयरफोन फ्री भी मिलेगा।

Loading ...
Photo Credit- Nokia
मुख्य बातें
  • इस फीचर फोन की शुरुआती कीमत 1,699 रुपये रखी गई है
  • इसमें 8,000 गाने स्टोर किए जा सकते हैं
  • इसमें Snake जैसे गेम्स भी दिए गए हैं

Nokia 110 (2022) को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। इस फीचर फोन में ऑटो कॉल रिकॉर्डिंग और इनबिल्ट रियर कैमरा दिया गया है। Nokia के इस फीचर फोन में 1,000 mAh की बैटरी और 32GB तक एक्सपैंडेबल स्टोरेज दिया गया है। इस हैंडसेट में इनबिल्ट टॉर्च और Snake जैसे प्रीलोडेड गेम्स दिए गए हैं। HMD ग्लोबल ने हाल ही में Nokia 8210 4G फीचर फोन को भी लॉन्च किया था। 

Nokia 110 (2022) को चारकोल, सियान और रोज गोल्ड वाले कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। सियान और चारकोल कलर वेरिएंट की कीमत 1,699 रुपये रखी गई है। वहीं, रोज गोल्ड कलर वेरिएंट को ग्राहक 1,799 रुपये में खरीद पाएंगे। 

WhatsApp पर जल्द आने वाला है ये नया फीचर, ग्रुप एडमिन्स ऐसे हो जाएंगे पावरफुल

इस फोन को के साथ ग्राहकों को 299 रुपये का ईयरफोन फ्री भी मिलेगा। ग्राहक इसे लीडिंग रिटेल स्टोर्स, ई-कॉमर्स साइट्स और नोकिया की ऑफिशियल वेबसाइट से खरीद सकते हैं। 

Nokia 110 (2022) के स्पेसिफिकेशन्स 

इस फोन में पुराने मॉडल की तुलना में थोड़ा अपडेटेड डिजाइन दिया गया है। इस फीचर फोन में इन-बिल्ट रियर कैमरा मौजूद है। इसमें म्यूजिक प्लेयर और ऑटो कॉल रिकॉर्डिंग फीचर दिया गया है। 

Nokia 110 (2022) की बैटरी 1,000mAh की है और इसकी मेमोरी को 32GB तक बढ़ाया जा सकता है। कंपनी का दावा है कि यूजर्स इस हैंडसेट में 8,000 तक सॉन्ग्स को स्टोर कर सकते हैं। इस फीचर फोन में FM, बिल्ट-इन टॉर्च और Snake जैसे प्री-लोडेड गेम्स दिए गए हैं। 

स्मार्टफोन यूजर्स का रोज 4-5 घंटा चुरा रहा है स्मार्टफोन, जानें क्या कहती है ये नई रिपोर्ट?

जैसा ही हमने पहले बताया Nokia 8210 4G को भी हाल ही में लॉन्च किया गया है। इसे Unisoc T107 प्रोसेसर, 48MB रैम और 128MB स्टोरेज के साथ पेश किया गया है।