- इस स्मार्टफोन में 12GB तक रैम के साथ फ्लैगशिप Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर दिया गया है
- OnePlus 10 Pro की बैटरी 5,000mAh की है
- सेल्फी के लिए इसके फ्रंट में 32MP का कैमरा मौजूद है
OnePlus 10 Pro को भारत में 31 मार्च को लॉन्च किया जाएगा। ये जानकारी कंपनी ने गुरुवार को दी। कंपनी ने ट्विटर पर लॉन्च इवेंट के लिए एक टीजर भी जारी किया है। साथ ही कंपनी ने ये भी बताया है कि फोन के स्पेसिफिकेशन्स जनवरी में चीन में लॉन्च हुए मॉडल जैसे ही होंगे। ये नया फोन साल 2022 के लिए कंपनी का पहला फ्लैगशिप फोन है। इसमें Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर दिया गया है।
OnePlus 10 Pro के लिए लॉन्च डेट की जानकारी कंपनी ने ट्वीट के जरिए दी है। जारी किए गए पोस्ट से ये पता चल रहा है कि OnePlus 10 Pro के इंडियन वेरिएंट के स्पेसिफिकेशन्स चीनी वेरिएंट की ही तरह होंगे। OnePlus 10 Pro के लिए इवेंट की शुरुआत 31 मार्च तो 7:30pm IST (2pm GMT/ 10am EDT) से होगी। यानी भारतीय बाजार के साथ-साथ फोन की ग्लोबल लॉन्चिंग भी की जाएगी।
5000mAh की बड़ी बैटरी और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ नया फोन लॉन्च, कीमत 7,999 रुपये
OnePlus 10 Pro के स्पेसिफिकेशन्स
चूंकि, कंपनी ने ट्वीट कर ये इशारा किया है कि फोन के इंडियन वेरिएंट के लिए स्पेसिफिकेशन्स चीनी वेरिएंट जैसे हो सकते हैं। ऐसे में हम यहां आपको चीनी वेरिएंट के स्पेसिफिकेशन्स बताने जा रहे हैं। ये स्मार्टफोन Android 12 with ColorOS 12.1 पर चलता है और इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.7-इंच QHD+ (1,440x3,216 पिक्सल) कर्व्ड LTPO 2.0 AMOLED डिस्प्ले दिया गया है।
इस स्मार्टफोन में 12GB तक रैम के साथ फ्लैगशिप Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर दिया गया है। फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में 48MP प्राइमरी कैमरा, 50MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और 8MP टेलीफोटो कैमरा दिया गया है। सेल्फी के लिए इसके फ्रंट में 32MP का कैमरा मौजूद है।
Realme का ये धाकड़ स्मार्टफोन भारत में 7 अप्रैल को होगा लॉन्च, जानें खास बातें
कनेक्टिविटी के लिहाज से इसमें 5G, 4G LTE, Wi-Fi 6, Bluetooth v5.2, GPS/ A-GPS, NFC और USB Type-C पोर्ट का सपोर्ट दिया गया है। OnePlus 10 Pro की बैटरी 5,000mAh की है और यहां 80W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मौजूद है।