लाइव टीवी

OnePlus Discount: वनप्लस के स्मार्टफोन पर मिल रहा आकर्षक डिस्काउंट, 10 हजार तक कम हुई कीमत

Updated Dec 06, 2019 | 15:07 IST | टाइम्स नाउ डिजिटल

OnePlus Discount: वनप्लस अपनी 6वीं सालगिरह के मौके पर विभिन्न स्मार्टफोन पर आकर्षक डिस्काउंट दे रही है। जानिए किस वेरिएंट पर कितना डिस्काउंट मिल रहा है।

Loading ...
वनप्लस के स्मार्टफोन पर मिल रहा आकर्षक डिस्काउंट, 10 हजार तक कम हुई कीमत

नई दिल्ली: वनप्लस 7टी और वनप्लस 7 प्रो स्मार्टफोन पर डिस्काउंट मिल रहा है। कंपनी भारत में अपनी 6वीं सालगिरह का जश्न मना रही है, जिस सिलसिले में कंपनी अपने डिवाइस पर डिस्काउंट प्रदान कर रही है। नए डिस्काउंट के बाद वनप्लस 7टी स्मार्टफोन की कीमत 34,999 रुपये तक आ जाती है, इसी प्रकार से वनप्लस 7 प्रो स्मार्टफोन पर भी डिस्काउंट मिल हा है। ये ऑफर 17 दिसंबर तक लागू उपलब्ध हैं। 

इसके साथ ही वनप्लस इंस्टैंट डिस्काउंट प्रदान कर रही है। वनप्लस अपने स्मार्टफोन OnePlus 7 Pro, OnePlus 7T और OnePlus 7T Pro पर क्रमशः 1500 रुपये, 2000 रुपये और 3000 रुपये का डिस्काउंट प्रदान कर रही है। ग्राहक वनप्लस स्मार्टफोन को अमेजन और वनप्लस ऑनलाइन स्टोर और वनप्लस एक्सपीरियंस स्टोर से खरीद सकते हैं। 

OnePlus 7T price in India, sale offers

इस सेल में वनप्लस 7टी स्मार्टफोन डिस्काउंट के बाद 34,999 रुपये की कीमत पर मिल रहा है, ये कीमत स्मार्टफोन के 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की है। स्मार्टफोन लॉन्चिंग प्राइस से 3000 रुपये कम कीमत पर मिल रहा है। वहीं वनप्लस 7टी स्मार्टफोन का 8जीबी रैम 256 जीबी स्टोरेज विकल्प 37,999 रुपये की कीमत में लॉन्च होगा। 

OnePlus 7 Pro price in India, sale offers

इसी प्रकार से वनप्लस 7 प्रो स्मार्टफोन की कीमत घटकर 39,999 रुपये तक आ गई है। फोन का 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज विकल्प 42,999 रुपये की कीमत में मिल रहा है, जो 52,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च हुआ था। वनप्लस 7 प्रो स्मार्टफोन का 6 जीबी रैम 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट डिस्काउंट के बाद 39,999 रुपये की कीमत में मिल रहा है। इसके अतिरिक्त स्मार्टफोन पर एचडीएफसी बैंक क्रेडिट या डेबिट कार्ड के इस्तेमाल पर 2000 रुपये का अतिरिक्त डिस्काउंट मिल रहा है। 

OnePlus 7T Pro price in India, sale offers

वनप्लस 7टी प्रो स्मार्टफोन पर 3000 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट मिल रहा है। वनप्लस इस फोन पर 2000 रुपये का अतिरिक्त कैशबैक भी प्रदान कर रही है। इसके अतिरिक्त कंपनी इस स्मार्टफोन पर नो कॉस्ट ईएमआई का विकल्प भी दे रही है। हाल में ही कंपनी ने भारत में अपनी 5वीं सालगिरह मनाई है।