टेलीविजन अब हर एक लोगों की जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है। बाजार में अलग अलग ब्रांड्स के टीवी शोरूम में नजर आते हैं। उसी कड़ी में चालीस इंच में वन प्लस टीवी 40 वाई 1 को 24 मई को भारतीय बाजार में दस्तक देगी। इस संबंध में वन प्लस ने खुद ट्वीट के जरिए जानकारी दी है। 40 इंच वाली इस स्मार्ट टीवी में कई खासियत है जो औरों से इसे अलग बनाती है।
आधिकारिक साइट से फीचर्स का खुलासा
वनप्लस-फ्लिपकार्ट की आधिकारिक साइट से वन प्लस टीवी 40Y1 के मुख्य फीचर्स का खुलासा हुआ है। इसमें फुल एचडी रिजल्यूशन वाली 40 इंच स्क्रीन होगी। कंपनी द्वारा जारी की पिक्चर से पता चलता है कि बेज़ल-लेस डिजाइन में टीवी होगी। इसमें OnePlus Connect जैसे फीचर्स भी शामिल होंगे।
ये होंगे खास फीचर्स
- ऐंड्रॉयड टीवी में नेटफ्लिक्स, प्राइम विडियो और यूट्यूब जैसे विडियो स्ट्रीमिंग ऐप्स पहले से इंस्टॉल होंगे।
- ग्राहक को गूगल प्ले स्टोर से भी ऐप्स डाउनलोड करने की सुविधा मिलेगी।
- यूजर्स को इंटिग्रेटेड कॉन्टेन्ट कैलेंडर के जरिए लेटेस्ट टीवी शोज और मूवीज के लिए ऑटोमैटिक रिमाइंडर भी मिलेगा।
- वनप्लस टीवी 40वाई1 में 64-बिट प्रोसेसर मिलेगा लेकिन इसके नाम के बारे में जानकारी फिलहाल उपलब्ध नहीं है।
- ऐंड्रॉयड टीवी 9 बेस्ड ऑक्सीजनप्ले ओएस होगा।
- 40 इंच वनप्लस टीवी में इनबिल्ट क्रोमकास्ट होगा और यह एलेक्सा व गूगल असिस्टेंट सपॉर्ट के साथ आएगा।
- टीवी में 20वाट के दो स्पीकर्स होंगे जो डॉल्बी ऑडियो सपोर्ट करते हैं।
- इस वर्जन में वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन और ब्लूटूथ 5 जैसे फीचर्स शामिल किए गए हैं।
- इथरनेट पोर्ट, RF कनेक्शन इनपुट, दो एचडीएमआई पोर्ट, एक एवी इन, एक डिजिटल ऑडियो आउटपुट और दो यूएसबी पोर्ट की भी सुविधा है।
25 हजार से कम कीमत में लॉन्चिंग की उम्मीद
वनप्लस टीवी 40Y1 को 25 हजार रुपये से कम कीमत में लांच करने की संभावना है। वनप्लस टीवी 32Y1 15,999 रुपये और 43 इंच स्क्रीन टीवी 26,999 रुपये में उपलब्ध है। नए वर्जन को 43 इंच टीवी से कम दाम में लॉन्च करने की उम्मीद जताई जा रही है। वनप्लस इंडिया और फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए स्मार्ट टीवी उपलब्ध होगा।