लाइव टीवी

फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ Oppo का ये नया फोन हुआ लॉन्च, कीमत 14 हजार से कम

Updated Jun 21, 2022 | 11:42 IST

Oppo A57 (2022) को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। इस स्मार्टफोन के साथ 33W SuperVOOC चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। साथ ही इसमें बड़ी बैटरी भी दी गई है। इस फोन को मई में थाईलैंड में पेश किया गया था।

Loading ...
Photo Credit- Oppo
मुख्य बातें
  • Oppo A57 (2022) के सिंगल 4GB + 64GB वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपये रखी गई है
  • इसे ग्रीन और ब्लैक कलर ऑप्शन में पेश किया गया है
  • इस स्मार्टफोन में 4GB रैम के साथ MediaTek Helio G35 प्रोसेसर मौजूद है

Oppo A57 (2022) को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। इस स्मार्टफोन के साथ 33W SuperVOOC चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। साथ ही इसमें बड़ी बैटरी भी दी गई है। इस फोन को मई में थाईलैंड में पेश किया गया था। इस स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ ऑक्टा-कोर MediaTek G35 प्रोसेसर भी मौजूद है। 

Oppo A57 (2022) के सिंगल 4GB + 64GB वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपये रखी गई है। ग्राहक इस फोन को कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट से खरीद सकते हैं। इसे ग्रीन और ब्लैक कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। 

बड़ी बैटरी के साथ Realme का ये नया स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, कीमत 7,499 रुपये

Oppo A57 (2022) के स्पेसिफिकेशन्स 

ये फोन ColorOS 12.1 पर चलता है और इसमें 60Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.56-इंच HD+ (1,612x720 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है। इसकी पीक ब्राइटनेस 600 nits तक है। इस स्मार्टफोन में 4GB रैम के साथ MediaTek Helio G35 प्रोसेसर मौजूद है। 

फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। इस सेटअप का प्राइमरी कैमरा 13MP का है। साथ ही यहां 2MP का एक और कैमरा भी दिया गया है। सेल्फी के लिए इसके फ्रंट में 8MP का कैमरा मौजूद है। 

Xiaomi का 64MP कैमरे वाला फोन हुआ सस्ता, अब 12,999 रुपये में खरीदें

Oppo A57 (2022) की बैटरी 5,000mAh की है और यहां 33W SuperVOOC चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है। सिक्योरिटी के लिए इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद है।