लाइव टीवी

स्मूद डिस्प्ले और 48MP कैमरे के साथ Oppo Reno सीरीज का ये नया फोन हुआ लॉन्च

Updated Jun 17, 2022 | 12:26 IST

Oppo Reno 7A को जापान में इसी हफ्ते लॉन्च किया गया। इस स्मार्टफोन में 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.4-इंच फुल-HD+ डिस्प्ले दिया गया है। इसके रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप मौजूद है। इस सेटअप का प्राइमरी कैमरा 48MP का है।

Loading ...
Photo Credit- Oppo
मुख्य बातें
  • फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में 48MP प्राइमरी कैमरा, 8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और 2MP मैक्रो कैमरा दिया गया है
  • सेल्फी के लिए इसके फ्रंट में 16MP का कैमरा मौजूद है
  • इस स्मार्टफोन की बैटरी 4,500mAh की है

Oppo Reno 7A को जापान में इसी हफ्ते लॉन्च किया गया। इस स्मार्टफोन में 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.4-इंच फुल-HD+ डिस्प्ले दिया गया है। इसके रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप मौजूद है। इस सेटअप का प्राइमरी कैमरा 48MP का है। इसके अलावा इस फोन में Snapdragon 695 5G प्रोसेसर और 4,500mAh की बैटरी दी गई है। 

Oppo Reno 7A की कीमत सिंगल 6GB + 128GB वेरिएंट के लिए JPY 45,800 (लगभग 26,700 रुपये) रखी गई है। ग्राहक इसे 30 जून से खरीद पाएंगे। इस ओप्पो फोन को ड्रीम ब्लू और स्टार ब्लैक कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। 

तगड़ी बैटरी और 50MP कैमरे वाला Xiaomi का ये फोन हुआ सस्ता, अब 9,999 रु में खरीदें

Oppo Reno 7A के स्पेसिफिकेशन्स 

डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट वाला ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 11 बेस्ड ColorOS 12 पर चलता है और इसमें 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ  6.4-इंच फुल-HD+ (1,080x2x400 पिक्सल) AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इस स्मार्टफोन में 6GB LPDDR4x रैम के साथ Qualcomm Snapdragon 695 प्रोसेसर मौजूद है। 

फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में 48MP प्राइमरी कैमरा, 8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और 2MP मैक्रो कैमरा दिया गया है। सेल्फी के लिए इसके फ्रंट में 16MP का कैमरा मौजूद है। Oppo Reno 7A की इंटरनल मेमोरी 128GB UFS 2.2 है। इस स्मार्टफोन की बैटरी 4,500mAh की है और यहां 18W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है। 

Google सर्च से अपनी निजी जानकारियां ऐसे हटाएं, जानें तरीका

Oppo Reno 7A में सिक्योरिटी के लिए अंडर-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। डस्ट और वाटर रेसिस्टेंस के लिए ये फोन IP68 रेटेड है। कनेक्टिविटी के लिहाज से इसमें USB Type-C पोर्ट, ब्लूटूथ v5.1, डुअल-बैंड Wi-Fi, NFC और 3.5mm जैक का सपोर्ट मौजूद है।