लाइव टीवी

कब आएगी आपकी Train? अब बताएगा Paytm, आया नया फीचर

Updated Aug 12, 2022 | 10:22 IST

पेटीएम ने ट्रेन से ट्रैवल करने वाले अपने यूजर्स के लिए एक नया फीचर पेश किया है। इससे अब यूजर्स ऐप से ही सीधे ट्रेन रनिंग स्टेटस देख सकेंगे।

Loading ...
Photo Credit- BCCL
मुख्य बातें
  • Paytm में ट्रेन बुक करने की सुविधा पहले से मिलती है
  • अब लाइव ट्रेन स्टेटस चेक किया जा सकता है
  • PNR स्टेटस को भी ट्रैक किया जा सकता है

Paytm प्लेटफॉर्म की सुविधा को बढ़ाने के लिए लगातार नए फीचर्स ऐड करता रहता है। ट्रेन से ट्रैवल करने वालों के लिए कंपनी ट्रेन टिकट बुक करने की सुविधा देती है। अब इसी से जुड़ा एक और नया फीचर पेटीएम ने पेश किया है। अब पेटीएम यूजर्स अपनी जर्नी का PNR स्टेटस ट्रैक कर पाएंगे। इसके अलावा पेटीएम यूजर्स सीधे ऐप से ही ट्रेन रनिंग स्टेटस भी चेक कर पाएंगे। ऐसे में उन्हें किसी और वेबसाइट पर नहीं जाना होगा। 

इसके लिए यूजर्स को एंड्रॉयड और iOS दोनों में ही ऐप के लेटेस्ट वर्जन में अपडेट करना होगा। अपडेट हो जाने के बाद आप ऐप में लिस्ट में जाकर इन फीचर्स को खोज सकते हैं। हालांकि, सर्च फंक्शन का इस्तेमाल ज्यादा बेहतर रहेगा। 

जिस Google Maps पर किया भरोसा वही ले डूबा! नहर में गिरी कार, जानें क्या है पूरा मामला

Paytm से ऐसे चेक करें लाइव ट्रेन स्टेटस: 

  • पेटीएम ऐप पर जाएं और ट्रेन स्टेटस के लिए सर्च करें। 
  • पेटीएम ट्रैवल सेक्शन आपको ट्रेन, बस और फ्लाइट को ट्रैक करने की सुविधा देता है। 
  • यहां आपको ट्रेन ऑप्शन सेलेक्ट करना होगा। 
  • फिर यहां आपको PNR स्टेटस, लाइव ट्रेन स्टेटस, ट्रेन कैलेंडर और ऑनलाइन फूड ऑर्डर करने का ऑप्शन मिल जाएगा। 
  • इसके बाद आपको ट्रेन नंबर डालकर सर्च फंक्शन पर टैप करना होगा। 
  • इसके बाद आपको जर्नी डिटेल मिल जाएगी। इसमें अपकमिंग स्टेशन, पिछला स्टेशन और प्लेटफॉर्म डिटेल वगैरह मिल जाएगी। इसमें एक्सपेक्टेड अराइवल टाइम भी पता चल जाएगा। 
  • इसी तरह आप अपने टिकट बुकिंग स्टेटस के लिए PNR नंबर डालकर चेक कर सकते हैं। 

Raksha Bandhan 2022: आपकी बहन पढ़ाकू हो या फिटनेस लवर, ये गिफ्ट पाकर हो जाएगी सरप्राइज

Paytm ने कहा है कि इसमें हिंदी, बांग्ला, तेलुगु, मराठी, तमिल, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी और उड़िया जैसे 10 से ज्यादा भाषाओं का सपोर्ट भी दिया गया है। यहां कोई हिडन या एडिशनल चार्ज भी नहीं है।