- Pebble Cosmos Luxe की कीमत सीमित समय के लिए 3,999 रुपये रखी गई है
- इसे आइवरी गोल्ड, मिडनाइट गोल्ड और स्पेस ब्लैक कलर ऑप्शन में पेश किया गया है
- इस स्मार्टवॉच में 600 nits पीक ब्राइटनेस के साथ 1.36-इंच राउंड AMOLED डिस्प्ले दिया गया है
Pebble Cosmos Luxe स्मार्टवॉच को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। इस स्मार्टवॉच में 600 nits पीक ब्राइटनेस के साथ 1.36-इंच राउंड AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इसकी बॉडी को प्रीमियम जिंक अलॉय बॉडी की मदद से तैयार किया गया है। इसमें ब्लड ऑक्सीजन सेंसर और हार्ट रेट मॉनिटर भी दिया गया है।
Pebble Cosmos Luxe की कीमत सीमित समय के लिए 3,999 रुपये रखी गई है। हालांकि, कंपनी ने ये जानकारी नहीं दी है कि वॉच की ये कीमत कब तक जारी रहेगी। ग्राहक इस स्मार्टवॉच को फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं। इसे आइवरी गोल्ड, मिडनाइट गोल्ड और स्पेस ब्लैक कलर ऑप्शन में पेश किया गया है।
बिना सब्सक्रिप्शन लिए Online देखें K.G.F: Chapter 2, करना होगा ये काम
Pebble Cosmos Luxe smartwatch के स्पेसिफिकेशन्स
इस स्मार्टवॉच में 600 nits पीक ब्राइटनेस के साथ 1.36-इंच राउंड AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इसमें ऑलवेज ऑन डिस्प्ले का भी सपोर्ट है। इस वॉच में AI वॉयस सर्च बेस्ड ब्लूटूथ कॉलिंग सिस्टम मौजूद है। ब्लूटूथ कॉलिंग के लिए इसमें इन-बिल्ट माइक और स्पीकर दिया गया है।
कंपनी ने इस स्मार्टवॉच में हेल्थ को ध्यान में रखकर ब्लड ऑक्सीजन सेंसर, हार्ट रेट मॉनिटर, ब्लड प्रेशर ट्रैकर, मेंस्ट्रुअल साइकिल ट्रैकर और स्ट्रेस ट्रैकर दिया है। इसमें कई स्पोर्ट्स मोड्स भी मौजूद हैं। इसमें 10 इन बिल्ट वॉच फेस और वॉयस असिस्टेंट सपोर्ट भी दिया गया है।
जियो फोन नेक्स्ट का लिमिटेड पीरियड धमाका 'एक्सचेंज टू अपग्रेड'
कुछ एडिशनल फीचर्स की बात करें तो इसमें वेदर फोरकास्ट, म्यूजिक कंट्रोल, मैसेज नोटिफिकेशन, कैलकुलेटर और अलार्म भी दिया गया है। ये वॉच कैलोरी और स्टेप भी काउंट करती है। कंपनी के दावे के मुताबिक, इसे सिंगल चार्ज में कॉल्स के साथ 2 दिन और बिना कॉल के 5 दिन तक चलाया जा सकता है।