लाइव टीवी

इतने रुपये हो सकती है पोको एक्स 2 की कीमत, रिपोर्ट में हुआ खुलासा

Updated Jan 30, 2020 | 13:26 IST

Poco X2 Price: पोको भारत में अपना दूसरा स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में है। इस स्मार्टफोन का नाम पोको एक्स 2 होगा, जो 4 फरवरी को भारत में लॉन्च होने वाला है।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspTwitter
Poco X2 Price: पोको एक्स 2 स्मार्टफोन इस कीमत पर हो सकता है लॉन्च

नई दिल्ली: पोको अपना नया स्मार्टफोन भारत में लॉन्च करने वाली है। 4 फरवरी को लॉन्च होने वाले पोको एक्स 2 की कीमत 18,999 रुपये हो सकती है। पोको एक्स 2 का बेस वेरिएंट यानी 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 18,999 रुपये हो सकती है। ये कीमत रियलमी एक्स 2 के 6 जीबी रैम वेरिएंट के बराबर है। पोको एक्स 2 स्मार्टफोन का लोगों को काफी बेसब्री से इंतजार है। ये स्मार्टफोन चीन में लॉन्च हुए रेडमी के30 के 4जी वेरिएंट का रिब्रांड वर्जन भी हो सकता है। 

Poco X2 Price (Expected)

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पोको एक्स 2 स्मार्टफोन की कीमत 18,999 रुपये हो सकती है। ये कीमत भारतीय बाजार में होगी। फोन में 6.7 इंच का फुल एचडी प्लस 129 हर्ट्ज का रियल्टी फ्लो डिस्प्ले मिलेगा। कंपनी इसमें 64 मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा लेंस दे सकती है, जो क्वॉड रियर कैमरा का हिस्सा होगा। अब तक आई रिपोर्ट्स की मानें तो इस स्मार्टफोन में डुअल पंच होल डिस्प्ले और 3.5 एमएम का हेडफोन जैक मिल सकता है। 

यदि ये स्मार्टफोन रेडमी के30 4जी वेरिएंट का अपडेट वर्जन रहा तो कंपनी इसमें क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 730जी प्रोसेसर दे सकती है। इस प्रोसेसर के साथ सबसे सस्ता स्मार्टफोन रिललमी एक्स 2 है। हालांकि पोको एक्स 2 स्मार्टफोन की कीमत की अभी पुष्टि नहीं हुई है। 

पोको का ये स्मार्टफोन एक बेहतरीन मिड रेंज फोन होगा, लेकिन कई पोको फैंस इस बात से निराश हैं कि कंपनी ने रेडमी सीरीज को रिब्रांड कर पोको नाम से पेश करने का फैसला किया है। हालांकि इस बात की अभी पुष्टि नहीं हुई है। स्मार्टफोन में 120 हर्ट्ज का डिस्प्ले, फास्ट चार्जिंग, साइड माउंटेड फिंगरप्रिंस सेंसर दिया जा सकता है, जो पावर बटन का काम भी करेगा। इस स्मार्टफोन में टाइप सी पोर्ट और 3.5 एमएम जैक भी मिलेगा।