लाइव टीवी

Realme 5s Launch Date: रियलमी ला रही एक और 'बजट' स्मार्टफोन, मिलेंगे 4 रियर कैमरे

Updated Nov 13, 2019 | 15:02 IST | टाइम्स नाउ डिजिटल

Realme 5s launch date in India: रियलमी अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन एक्स 2 प्रो के साथ एक बजट स्मार्टफोन भी लेकर आ रही है। इस स्मार्टफोन का नाम रियलमी 5 एस होगा, जो इस महीने ही लॉन्च होने वाला है।

Loading ...
Realme 5s launch date in India: इस दिन लॉन्च होगा रियलमी 5एस स्मार्टफोन
मुख्य बातें
  • रियलमी 5 एस स्मार्टफोन इस महीने ही भारत में लॉन्च होने वाला है।
  • रियमली के इस स्मार्टफोन 4 रियर कैमरे होंगे, जिसमें मुख्य कैमरा 48 मेगापिक्सल का है।
  • रियलमी इस स्मार्टफोन में डायमंड कट पैनल डिजाइन देगी, जो आकर्षक रेड कलर विकल्प के साथ आएगा।

नई दिल्ली: रियलमी ने हाल में ही अपने नए बजट स्मार्टफोन को टीज करना शुरू कर दिया है। कंपनी अपना नया बजट स्मार्टफोन- रियलमी 5 एस फ्लिपकार्ट पर टीज कर रही है। जैसा की नाम से ही साफ लग रहा है रियलमी 5 एस स्मार्टफोन रियलमी 5 और रियली 5 प्रो के बीच के स्पेक वाला स्मार्टफोन हो सकता है। फ्लिपकार्ट पर मौजूद फोन के टीजर पेज पर इसकी कई जानकारियां दी गई हैं। रियलमी का ये सस्ता स्मार्टफोन 20 नवंबर को लॉन्च होगा। इस बात की पुष्टि कंपनी ने की है। 

रियलमी 5 एस स्मार्टफोन में यूजर्स को डायमंड जैसा पैटरन देखने को मिलेगा। ये स्मार्टफोन रियलमी के फ्लैगशिप स्मार्टफोन रियलमी एक्स 2 प्रो के साथ लॉन्च होगा। रियलमी 5 एस स्मार्टफोन क्वॉड रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। इस फोन के रियर पैनल पर डायमंड कट डिजाइन दिया जाएगा, जो ज्यादातर रियलमी फोन्स में देखने को मिला है। 

रियलमी 5 एस स्मार्टफोन क्वॉड रियर कैमरा मॉड्यूल और एक रियर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। इस स्मार्टफोन में 48 मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा दिया जाएगा। ऐसा लगता है कि रियलमी अपनी 5 सीरीज के साथ कुछ वैसा ही कर रही है, जैसा शाओमी ने अपनी रेडमी नोट 7 सीरीज के साथ किया था। रियलमी 5 और रियमली 5 एस स्मार्टफोन में सिर्फ 48 मेगापिक्सल के कैमरे का और रंग का अंतर ही हो सकता है। 

कंपनी के टीजर पेज पर इसके अतिरिक्त कोई अन्य जानकारी नजर नहीं आती है। हालांकि क्वॉड रियर कैमरा सेटअप में रियलमी 5 एस स्मार्टफोन में एक वॉइड एंगल लेंस, डेप्थ सेंसर और एक माइक्रो लेंस मिलेगा। स्मार्टफोन नए लाल रंग में लॉन्च हो सकता है। जो कंपनी ने टीजर में दिखाया है। इसके अतिरिक्त फोन के प्रोसेसर आदि की जानकारी फिलहाल नहीं मिली है। इस स्मार्टफोन की कीमत 10 से 15 हजार रुपये के बीच हो सकती है।