लाइव टीवी

Realme 6i sale offers: आज सेल के लिए उपलब्ध होगा Realme 6i, जानें-कीमत और ऑफर्स

Updated Aug 13, 2020 | 11:15 IST

Realme 6i specifications: रियलमी 6i को 12 बजे से सेल में खरीदा जा सकता है। शानदार बैटरी और 5 कैमरे के साथ आने वाले इस फोन पर कंपनी कुछ आकर्षक ऑफर में खरीदने का भी मौका देने वाली है।

Loading ...
आज सेल के लिए उपलब्ध होगा Realme 6i
मुख्य बातें
  • भारत में एक बार फिर से सेल में उपलब्ध होने वाला है Realme 6i।
  • जानिए भारत में Realme 6i की कीमत और सेल ऑफर्स।
  • जानें Realme 6i के स्पेसिफिकेशन।

Realme 6i भारत में एक बार फिर से सेल में उपलब्ध होने वाला है। आज दोपहर 12 बजे से इसकी सेल शुरू हो जाएगी। इस स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 12,999 रुपये हैं, ग्राहक इसे फ्लिपकार्ट और Real.com के जरिए खरीद सकते हैं। ग्राहक ध्यान रखें कि यह सेल स्टॉक खत्म होने तक की चालू रहेगी। फोन दो वेरिएंट में सेल के लिए उपलब्ध होगा, जो कि 4जीबी+64जीबी और 6जीबी+64जीबी है। कंपनी इस फोन को खरीदने में कुछ शानदार ऑफर दे रही है।

भारत में Realme 6i की कीमत और सेल ऑफर्स
Realme 6i की सेल फ्लिपकार्ट और Realme.com के जरिए 12 बजे (दोपहर) शुरू होगी। 4GB+64GB स्टोरेज मॉडल फोन की कीमत 12,999 रुपये है और 6GB+64GB स्टोरेज ऑप्शन में आने वाले इस फोन की कीमत 14,999 रुपये है। यह फोन दो कलर एकलिप्स ब्लैक और लूनर वाइट कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा। 

वहीं ऑफर की बात करें तो फ्लिपकार्ट पर RuPay डेबिट कार्ट और UPI मोड से पहला प्रीपेड ट्रांजेक्शन करने पर रियलमी 6i खरीदने पर आपको 30 रुपये की छूट मिलेगी। वहीं फोन को आप फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक के क्रेडिट से खरीदते हैं तो आपक 5 प्रतिशत अनलिमिटेड कैशबैक का फायदा मिलेगा। इसके अलावा पेमेंट ऐक्सिस बैंक बज क्रेडिट कार्ड से खरीदते हैं तो आपको 5 प्रतिशत छूट मिलेगी। अगर आप रियलमी की वेबसाइट से खरीदते समय Mobikwik से पेमेंट करेंगे तो आपको 500 रुपये का कैशबैक दिया जाएगा। खास बात है कि आज की सेल में आर नो-कॉस्ट ईएमआई ऑप्शन पर खरीद सकते हैं।
 

Realme 6i स्पेसिफिकेशन
डुअल-सिम (नैनो) Realme 6i में 90 इंच की रिफ्रेश दर के साथ 6.5 इंच का फुल-एचडी + (1,080x2,400 पिक्सल) डिस्प्ले है। यह ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हेलियो G90T SoC से पॉवर्ड है, जिसे 6GB तक रैम के साथ जोड़ा गया है। स्टोरेज की बात करें तो फोन में 64जीबी तक की UFS 2.1 स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से आप इसे  256 जीबी तक बढ़ा सकते हैं। यह 4300mAh बैटरी और 5 शानदार कैमरों के साथ लैस है।