लाइव टीवी

दूसरी बार महंगा हुआ Realme का ये एंट्री लेवल फोन, अब कीमत 7,499 रुपये से शुरू

Updated Dec 03, 2021 | 10:03 IST

Realme ने एक बार फिर अपने एंट्री लेवल स्मार्टफोन Realme C11 2021 की कीमत बढ़ा दी है। अब इसके 2GB रैम और 32GB स्टोरेज मॉडल को ग्राहक 7,499 रुपये और 4GB + 64GB वेरिएंट को 8,999 रुपये में खरीद पाएंगे।

Loading ...
Photo Credit- Realme
मुख्य बातें
  • नई कीमतों को कंपनी की वेबसाइट पर देखा जा सकता है
  • ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 11 बेस्ड Realme UI 2.0 पर चलता है
  • फोटोग्राफी के लिए Realme C11 2021 के रियर में 8MP का कैमरा दिया गया है

Realme ने एक बार फिर अपने एंट्री लेवल स्मार्टफोन Realme C11 2021 की कीमत बढ़ा दी है। अब इसके 2GB रैम और 32GB स्टोरेज मॉडल को ग्राहक 7,499 रुपये और 4GB + 64GB वेरिएंट को 8,999 रुपये में खरीद पाएंगे। याद के तौर पर बता दें इस हैंडसेट को इस साल जून में 6,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था।

यानी 2GB रैम मॉडल की कीमत 6,999 रुपये और 4GB रैम मॉडल की कीमत 8,499 रुपये रखी गई थी। अगस्त में कंपनी ने 2GB मॉडल की कीमत बढ़ाकर 7,299 रुपये और 4GB मॉडल की कीमत बढ़ाकर 8,799 रुपये कर दी थी। 

अब लेटेस्ट प्राइस हाइक के साथ Realme C11 2021 की कीमत 200 रुपये बढ़ा दी गई है। यानी लॉन्च के बाद से अब फोन 500 रुपये महंगा हो गया है। नई कीमतों को कंपनी की वेबसाइट पर देखा जा सकता है।

Realme C11 2021 के स्पेसिफिकेशन्स 

डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट वाला ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 11 बेस्ड Realme UI 2.0 पर चलता है और इसमें 6.5-इंच HD+ (720x1,600 पिक्सल) डिस्प्ले मौजूद है।

फोटोग्राफी के लिए Realme C11 2021 के रियर में 8MP का कैमरा दिया गया है। साथ ही इसके फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 5MP का कैमरा मौजूद है। इस स्मार्टफोन में 2GB रैम और  IMG 8322 GPU के साथ UNISOC SC9863A ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है।

रियलमी के इस नए स्मार्टफोन की इंटरनल मेमोरी 32GB की है, जिसे कार्ड की मदद से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है। कनेक्टिविटी के लिहाज से यहां 4G LTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ, GPS/ A-GPS, माइक्रो USB और एक 3.5mm हेडफोन जैक का सपोर्ट मौजूद है।  

इसकी बैटरी 5,000mAh की है और यहां वायर्ड रिवर्स चार्जिंग का सपोर्ट मौजूद है। इससे यूजर्स OTG केबल के जरिए दूसरे फोन्स को भी चार्ज कर सकते हैं।