लाइव टीवी

रियलमी ने लॉन्च किया एक और सस्ता स्मार्टफोन, कम कीमत में मिलती है दमदार बैटरी

Updated Feb 06, 2020 | 15:25 IST

Realme C3 Price: रियलमी ने अपना एक और सस्ता स्मार्टफोन बाजार में उतार दिया है। कंपनी ने इस फोन में दमदार बैटरी, बड़ी स्क्रीन और बेहतर परफॉर्मेंस वाला प्रोसेसर दिया है।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspTwitter
Realme C3 Price: लॉन्च हुआ रियलमी सी3 स्मार्टफोन

नई दिल्ली: रियलमी ने अपना नया बजट स्मार्टफोन भारत में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने रियलमी सी3 स्मार्टफोन भारत में लॉन्च किया है, जो डुअल कैमरा सेटअप और 5000 एमएएच की बैटरी के साथ आता है। कंपनी ने बजट स्मार्टफोन को फ्लिपकार्ट, रियलमी डॉट कॉम के जरिए बेचेगी और जल्द ही ये स्मार्टफोन रियलमी के ऑफ लाइन पार्टनर्स तक भी पहुंच जाएगा। 

रियलमी सी3 स्मार्टफोन में वॉटर ड्रॉप स्टाइल नॉच दिया गया है, जो नीचे की ओर हल्की चिन के साथ आता है। स्मार्टफोन मीडियाटेक हीलियो जी70 ऑक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है। इसके अतिरित् 6.5 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले वाला ये स्मार्टफोन दो रंगों के विलक्प में आता है। यह स्मार्टफोन पिछले साल लॉन्च हुए रियलमी सी2 की सफलता के बाद लॉन्च किया गया है। 

Realme C3 price in India

रियलमी सी3 स्मार्टफोन भारत में 6,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च हुआ है। ये कीमत स्मार्टफोन के 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की है। वहीं फोन का 4 जीबी रैम 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 7,999 रुपये की कीमत में आता है। इस डिवाइस को ब्लेजिंग रेड और फ्रोजन ब्लू दो रंग में खरीदा जा सकेगा, जो 14 फरवरी से फ्लिपकार्ट और रियलमी डॉट कॉम पर उपलब्ध होगा। स्मार्टफोन पर 1000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है। 

Realme C3 design, specifications

डुअल सिम सपोर्ट वाला ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 पर आधारित रियलमी यूआई पर काम करता है। स्मार्टफोन में 6.5 इंच का एचडी प्लस वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले दिया गया है, जो गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन के दिया गया है। ये स्मार्टफोन मीडियाटेक हीलियो जी70 प्रोसेसर पर काम करता है, जो 4जीबी तक रैम के सपोर्ट के साथ आता है। फोन में 64 जीबी का स्टोरेज दिया गया है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। 

डुअल कैमरा सेटअप वाले इस स्मार्टफोन में 12 मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा सेंसर दिया गया है, जो 2 मेगापिक्सल के सेकेंडरी कैमरा के साथ आता है। फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का एआई फीचर वाला कैमरा दिया गया है। 5000 एमएएच की दमदार बैटरी वाला ये स्मार्टफोन माइक्रो यूएसबी पोर्ट, ब्लूटूथ 5 आदि फीचर के साथ आता है। कंपनी का दावा है कि फोन में 43.9 घंटे का टॉकटॉइम बैटरी बैकअप मिलता है।