लाइव टीवी

Realme का सबसे प्रीमियम स्मार्टफोन GT2 Pro हुआ लॉन्च, दमदार हैं फीचर्स

Updated Jan 04, 2022 | 19:55 IST

Realme ने चीन में हुए एक इवेंट के दौरान Realme GT 2 Series को लॉन्च कर दिया है। GT 2 सीरीज के तहत Realme GT 2 और कंपनी के सबसे प्रीमियम स्मार्टफोन Realme GT 2 Pro को लॉन्च किया गया है।

Loading ...
Photo Credit- Realme
मुख्य बातें
  • Realme GT 2 Series को लॉन्च कर दिया है
  • T 2 Pro में Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर समेत कई और शानदार फीचर्स दिए गए हैं
  • Realme GT 2 Pro की शुरुआती कीमत RMB 3699 (लगभग 43,467 रुपये) रखी गई है

Realme ने चीन में हुए एक इवेंट के दौरान Realme GT 2 Series को लॉन्च कर दिया है। GT 2 सीरीज के तहत Realme GT 2 और कंपनी के सबसे प्रीमियम स्मार्टफोन Realme GT 2 Pro को लॉन्च किया गया है। GT 2 Pro में Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर समेत कई और शानदार फीचर्स दिए गए हैं। 

Realme GT 2 की शुरुआती कीमत RMB 2599 (लगभग 30,541 रुपये) और Realme GT 2 Pro की शुरुआती कीमत RMB 3699 (लगभग 43,467 रुपये) रखी गई है। दोनों ही फोन्स को भारत में जल्द लॉन्च किया जा सकता है। 

Samsung ने लॉन्च किया नया 5G स्मार्टफोन, 32MP सेल्फी कैमरे से है लैस

Realme GT 2 Pro के स्पेसिफिकेशन्स 

इस स्मार्टफोन में 1000Hz टच सैंपलिंग रेट, गोरिल्ला ग्लास विक्टस और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.7-इंच 2K सैमसंग E4 AMOLED LTPO 2.0 डिस्प्ले दिया गया है। इस फोन में 12GB तक रैम और 512GB तक स्टोरेज के साथ Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर मौजूद है। 

फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में दो 50MP के कैमरे दिए गए हैं। पहला प्राइमरी कैमरा है और दूसरा 150-डिग्री वाला अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा है। साथ ही यहां इस सेटअप में तीसरा 40X Micro-lens सेंसर भी दिया गया है। इसके अलावा इस फोन में NFC, स्टीरियो स्पीकर्स, एंड्रॉयड 12 बेस्ड Realme UI 3.0, 5000mAh बैटरी और 65W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं। 

50MP कैमरा और बड़ी बैटरी के साथ Vivo का नया फोन भारत में लॉन्च, कीमत 17 हजार से कम

Realme GT 2 के स्पेसिफिकेशन्स 

इस स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.62-इंच FHD+ E4  AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इसमें स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर मौजूद है। फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में 50MP प्राइमरी कैमरे के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है।