- Realme GT 2 के बेस 8GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 34,999 रुपये रखी गई है
- इसकी बिक्री फ्लिपकार्ट और रियलमी की ऑफिशियल वेबसाइट से 28 अप्रैल से होगी
- डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट वाला ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 12 बेस्ड Realme UI 3.0 पर चलता है
Realme GT 2 को भारत में शुक्रवार को लॉन्च किया गया। इसे चीन में जनवरी में Realme GT 2 Pro के साथ उतारा गया था। Realme GT 2 में 120Hz AMOLED डिस्प्ले, ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और पेपर टेक मास्टर डिजाइन दिया गया है। इस नए फोन में Snapdragon 888 प्रोसेसर मौजूद है। बाजार में Realme GT 2 का मुकाबला Xiaomi 11T Pro, iQoo 9 SE, Vivo V23 Pro 5G और Oppo Reno 7 Pro 5G से रहेगा।
Realme GT 2 के बेस 8GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 34,999 रुपये और 12GB + 256GB की कीमत 38,999 रुपये रखी गई है। इसे पेपर ग्रीन, पेपर वाइट और स्टील ब्लैक कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। इसकी बिक्री फ्लिपकार्ट और रियलमी की ऑफिशियल वेबसाइट से 28 अप्रैल से होगी। लॉन्च ऑफर के तौर पर ग्राहकों को HDFC बैंक कार्ड्स पर 5,000 रुपये का कैशबैक मिलेगा।
Best Budget Smartphones: ये हैं 10 हजार रुपये के अंदर खरीदने के लिए बेस्ट स्मार्टफोन्स, देखें लिस्ट
Realme GT 2 के स्पेसिफिकेशन्स
डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट वाला ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 12 बेस्ड Realme UI 3.0 पर चलता है और इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.62-इंच फुल-HD+ (1,080x2,400 पिक्सल) AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इसमें 12GB तक LPDDR5 रैम के साथ ऑक्टा-कोर Snapdragon 888 प्रोसेसर मौजूद है।
फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में 50MP प्राइमरी कैमरा, एक अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और एक मैक्रो कैमरा दिया गया है। सेल्फी के लिए इसके फ्रंट में 16MP का कैमरा मौजूद है। इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है।
ये हैं BSNL के तीन बेहतरीन प्रीपेड प्लान्स, डेटा-कॉलिंग के साथ मिलती है 84 दिन तक की वैलिडिटी
Realme GT 2 की बैटरी 5,000mAh की है और इसमें 65W चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है। कंपनी के दावे के मुताबिक, ये फोन 33 मिनट में ही 0 से 100 प्रतिशत तक चार्ज हो जाएगा।