लाइव टीवी

Realme का 5 मिनट में 50% तक चार्ज होने वाला फोन हुआ लॉन्च, जानें कीमत

Updated Mar 22, 2022 | 19:14 IST

Realme GT Neo 3 को चीन में लॉन्च कर दिया गया है। ये कंपनी का लेटेस्ट गेमिंग फोकस्ड हैंडसेट है। इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ MediaTek Dimensity 8100 5G प्रोसेसर मौजूद है।

Loading ...
Photo Credit- Realme
मुख्य बातें
  • डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट वाला ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 11 बेस्ड Realme UI 3.0 पर चलता है
  • इसके फ्रंट में 16MP का कैमरा सेल्फी के लिए दिया गया है
  • इस स्मार्टफोन में 12GB तक LPDDR5 रैम के साथ MediaTek Dimensity 8100 5G प्रोसेसर मौजूद है

Realme GT Neo 3 को चीन में लॉन्च कर दिया गया है। ये कंपनी का लेटेस्ट गेमिंग फोकस्ड हैंडसेट है। इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ MediaTek Dimensity 8100 5G प्रोसेसर मौजूद है। इसे 4,500mAh बैटरी और 150W फास्ट चार्जिंग और 5,000mAh बैटरी और 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाले दो वेरिएंट में पेश किया गया है। 

Realme GT Neo 3 की शुरुआती कीमत CNY 1,999 (लगभग 24,000 रुपये) रखी गई है। वहीं, Realme GT Neo 3 के 150W वाले वेरिएंट की शुरुआती कीमत CNY 2,599 (लगभग 31,000 रुपये) रखी गई है। चीन में Realme GT Neo 3 की बिक्री 30 मार्च से शुरू होगी। फिलहाल बाकी बाजारो में इसकी लॉन्चिंग को लेकर जानकारी सामने नहीं आई है। 

मोबाइल में ले सकेंगे IPL 2022 का मजा! Disney+ Hotstar सब्सक्रिप्शन के साथ आते हैं ये बेस्ड प्रीपेड प्लान्स

Realme GT Neo 3 के स्पेसिफिकेशन्स 

डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट वाला ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 11 बेस्ड Realme UI 3.0 पर चलता है और इसमें 1,000Hz टच सैंपलिंग रेट और  120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.7-इंच 2K डिस्प्ले दिया गया है। इस स्मार्टफोन में 12GB तक LPDDR5 रैम के साथ MediaTek Dimensity 8100 5G प्रोसेसर मौजूद है। 

फोटो और वीडियो के लिए इसके रियर में 50MP प्राइमरी कैमरा, एक अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और एक मैक्रो कैमरा दिया गया है। इसके फ्रंट में 16MP का कैमरा सेल्फी के लिए दिया गया है। Realme GT Neo 3 में गेमिंग को लेकर भी कई फीचर्स दिए गए हैं। 

Explained: जानें क्या है Google पासवर्ड मैनेजर? इसे यूज करना कितना सेफ है?

बैटरी की बात करें तो नए फोन को 4,500mAh बैटरी और 150W फास्ट चार्जिंग और 5,000mAh बैटरी और 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाले दो वेरिएंट में पेश किया गया है। 150W फास्ट चार्जिंग वाला वेरिएंट फोन को 5 मिनट में 50 प्रतिशत तक चार्ज कर देगा। वहीं, 80W चार्जिंग वाला वेरिएंट फोन को 32 मिनट में पूरी तरह चार्ज कर देगा।