- Realme Narzo 50 Pro 5G को भारत में जल्द लॉन्च किया जाएगा
- इसमें सेगमेंट का सबसे फास्ट प्रोसेसर मिलेगा
- रियलमी ने हाल ही में ट्विटर पर Narzo 50 5G सीरीज के लिए टीजर जारी किया था
Realme Narzo 50 Pro 5G को भारत में जल्द लॉन्च किया जाएगा। ये जानकारी कंपनी की ओर से आधिकारिक तौर पर दी गई है। इस स्मार्टफोन को अपकमिंग Realme Narzo 50 5G स्मार्टफोन लाइनअप के तहत लॉन्च किया जाएगा। लॉन्च से पहले इस स्मार्टफोन के लिए एक माइक्रोसाइट फिलहाल Amazon पर क्रिएट किया गया है। इस फोन के लिए कहा गया है कि इसमें सेगमेंट का सबसे फास्ट प्रोसेसर मिलेगा।
Amazon पर Realme Narzo 50 Pro 5G के लिए एक माइक्रोसाइट तैयार की गई है। इसमें दावा किया गया है कि इस फोन में सेगमेंट का सबसे फास्ट प्रोसेसर और बेस्ट कूलिंग टेक्नोलॉजी दी जाएगी। फिलहाल हैंडसेट के बाकी के स्पेसिफिकेशन्स नहीं बताए गए हैं। रियलमी ने हाल ही में ट्विटर पर Narzo 50 5G सीरीज के लिए टीजर जारी किया था।
BSNL का धमाकेदार प्लान, 87 रुपये में रोज मिलेगा 1GB डेटा, कॉल्स और SMS भी
एक टिप्स्टर ने Realme Narzo 50 Pro 5G को गिटहब डेटाबेस में भी स्पॉट किया था। डेटाबेस के मुताबिक, इस फोन में 6GB रैम के साथ MediaTek Dimensity 920 प्रोसेसर होगा।
Realme Narzo 50 Pro 5G के संभावित स्पेसिफिकेशन्स
91मोबाइल्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, Realme Narzo 50 Pro 5G एंड्रॉयड 12 बेस्ड Realme UI 3.0 पर चल सकता है और इसमें 6GB रैम के साथ MediaTek Dimensity 920 प्रोसेसर मौजूद हो सकता है।
मिली जानकारी के मुताबिक इस फोन में 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.58-इंच AMOLED डिस्प्ले होगा। फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में डुअल कैमरा सेटअप मिल सकता है। इस सेटअप में 13MP प्राइमरी कैमरा और 2MP डेप्थ कैमरा हो सकता है। सेल्फी के लिए इसके फ्रंट में 8MP कैमरा हो सकता है।
एक युग का अंत! Apple का आइकॉनिक iPod लाइनअप हुआ बंद
रिपोर्ट के मुताबिक Realme Narzo 50 Pro 5G में 4,800mAh की बैटरी 33W चार्जिंग के साथ दी जा सकती है। फिलहाल कंपनी ने आधिकारिक तौर पर फोन के स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी नहीं दी है।