लाइव टीवी

11-इंच डिस्प्ले और चार स्पीकर्स के साथ Realme का नया टैबलेट हुआ लॉन्च, कीमत करीब 15,000 रुपये

Updated May 26, 2022 | 17:56 IST

Realme Pad X को गुरुवार को चीन में लॉन्च किया गया। इस टैबलेट में 2K रेजोल्यूशन के साथ 11-इंच डिस्प्ले दिया गया है। इस टैब में Qualcomm Snapdragon 695 प्रोसेसर मौजूद है।

Loading ...
Photo Credit- Realme
मुख्य बातें
  • Realme Pad X के 4GB + 64GB वेरिएंट की कीमत CNY 1,299 (लगभग 15,000 रुपये) रखी गई है
  • इसे ग्रीन, ब्लू और ग्रे कलर ऑप्शन में पेश किया गया है
  • ये टैबलेट Realme UI 3.0 पर चलता है और इसमें 2K रेजोल्यूशन के साथ 11-इंच डिस्प्ले दिया गया है

Realme Pad X को गुरुवार को चीन में लॉन्च किया गया। इस टैबलेट में 2K रेजोल्यूशन के साथ 11-इंच डिस्प्ले दिया गया है। इस टैब में Qualcomm Snapdragon 695 प्रोसेसर मौजूद है। साथ ही इसमें 33W फास्ट चार्जिंग के साथ 8,340mAh की बैटरी भी दी गई है। 

Realme Pad X के 4GB + 64GB वेरिएंट की कीमत CNY 1,299 (लगभग 15,000 रुपये) और 6GB + 128GB वेरिएंट की कीमत CNY 1599 (लगभग 18,400 रुपये) रखी गई है। इसे ग्रीन, ब्लू और ग्रे कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। 

स्मार्टफोन यूजर्स कहीं ये 5 गलतियां आप भी तो नहीं करते? डिवाइस और डेटा दोनों को हो सकता है नुकसान

Realme Pad X के स्पेसिफिकेशन्स 

ये टैबलेट Realme UI 3.0 पर चलता है और इसमें 2K रेजोल्यूशन के साथ 11-इंच डिस्प्ले दिया गया है। साथ ही इसमें 6GB रैम के साथ Snapdragon 695 प्रोसेस मौजूद है। इसमें एडिशनल 5GB वर्चुअल रैम का भी सपोर्ट मौजूद है। इसे स्मार्ट कीबोर्ड और Realme Magnetic Stylus के साथ भी पेयर किया जा सकता है। 

काफी बड़ी बैटरी और 50MP कैमरे के साथ ये नया फोन हुआ लॉन्च, कीमत लगभग 13,300 रुपये

फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में 13MP प्राइमरी कैमरा और वीडियो कॉलिंग के लिए अल्ट्रा-वाइड एंगल फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसकी इंटरनल मेमोरी 128GB की है, जिसे कार्ड की मदद से 512GB तक बढ़ाया जा सकता है। इसमें  Dolby Atmos सपोर्ट के साथ चार स्पीकर्स भी दिए गए हैं। इसकी बैटरी 8,340mAh की है और यहां 33W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मौजूद है।