लाइव टीवी

इस ऑफर का फायदा उठाएं और 3,699 रुपये में रेगुलर TV को बना लें Smart

Updated Jan 26, 2022 | 20:24 IST

Realme ने अपनी वेबसाइट पर एक सेल का आयोजन किया है। इस दौरान कंपनी कई प्रोडक्ट्स पर डील्स और डिस्काउंट्स दे रही है। ऐसा ही एक ऑफर Realme Smart TV Stick पर भी दिया जा रहा है। सेल के दौरान ग्राहक इस प्रोडक्ट को डिस्काउंट के बाद 3,699 रुपये में खरीद सकते हैं और इसके जरिए अपने रेगुलर TV को स्मार्ट TV में बदल सकते हैं।

Loading ...
Photo Credit- Realme
मुख्य बातें
  • Realme ने अपनी वेबसाइट पर एक सेल का आयोजन किया है
  • एक ऑफर Realme Smart TV Stick पर भी दिया जा रहा है
  • कंपनी की वेबसाइट से 27 जनवरी तक इसे 3,699 रुपये में खरीदा जा सकता है

Realme ने अपनी वेबसाइट पर एक सेल का आयोजन किया है। इस दौरान कंपनी कई प्रोडक्ट्स पर डील्स और डिस्काउंट्स दे रही है। ऐसा ही एक ऑफर Realme Smart TV Stick पर भी दिया जा रहा है। सेल के दौरान ग्राहक इस प्रोडक्ट को डिस्काउंट के बाद 3,699 रुपये में खरीद सकते हैं और इसके जरिए अपने रेगुलर TV को स्मार्ट TV में बदल सकते हैं। 

Realme 4K Smart Google TV Stick को भारत में पिछले साल अक्टूबर में लॉन्च किया गया था। इसे 3,999 रुपये में लॉन्च किया गया था। हालांकि, कंपनी की वेबसाइट से 27 जनवरी तक इसे 3,699 रुपये में खरीदा जा सकता है। यानी इस पर 300 रुपये के डिस्काउंट का फायदा उठाया जा सकता है। 300 रुपये में से 200 रुपये का डिस्काउंट ग्राहकों को प्रीपेड ट्रांजैक्शन पर और 100 रुपये का डिस्काउंट कूपन के जरिए मिलेगा। 

6, 8, 12 नहीं... बल्कि 22GB तक रैम के साथ आ सकता है Lenovo का ये नया स्मार्टफोन

Realme Smart TV Stick के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो ये गूगल के नए TV प्लेटफॉर्म यानी Google TV पर चलता है। इसमें गूगल असिस्टेंट और क्रोमकास्ट इंटीग्रेटेड मिलता है। कनेक्टिविटी के लिहाज से इसमें Wi-Fi, Bluetooth v5, और HDMI 2.1 पोर्ट का सपोर्ट दिया गया है। 

बाप रे! 200MP कैमरे वाला स्मार्टफोन लॉन्च कर सकता है Motorola, जानें डिटेल

इस TV Stick में 2GB रैम और 8GB तक स्टोरेज के साथ क्वॉड-कोर ARM Cortex-A35 CPU दिया गया है। इसमें 4K और HDR 10+ का भी सपोर्ट मिलता है। आपको बता दें कि इसे यूज करने के लिए आपको HDMI पोर्ट के जरिए अपने रेगुलर TV से कनेक्ट करना होगा और फिर WiFi से ऐड करना होगा। फिर आप बेहद आराम से किसी भी रेगुलर TV में YouTube जैसे ऐप्स चला सकेंगे और स्मार्ट TV के बाकी मजे भी ले सकेंगे।