- अब भारत में लॉन्च होने जा रहा है धाकड़ कैमरे वाला रियलमी एक्स3
- यूरोप के बाद अब भारत में लॉन्च करने की तारीख का ऐलान
- रियलमी एक्स-3 मोबाइल फोन की कीमत और खासियतें
चीन की मोबाइल निर्माता कंपनी रियलमी यूरोप के बाद अब रियलमी X3 और X3 सुपर जूम (Realme X3) फोन को भारत में लॉन्च करने जा रहा है। मोबाइल यूजर्स को काफी समय से इस शानदार कैमरे वाले फोन का इंतजार था और अब इसके आने की तारीख घोषित हो गई है। भारत में इस फोन को 25 जून को लॉन्च किया जाएगा।
रियलमी के वाइस प्रेसिडेंट और रियलमी इंडिया के सीईओ माधव सेठ ने एक्स3 के लॉन्च की घोषणा ट्विटर पर भी की। उन्होंने लिखा, 'अपने लीप टू नेक्स्ट विजन के साथ आगे बढ़ते हुए हम तमाम प्राइस सेगमेंट्स में बेहतरीन तकनीक का उपयोग करते हुए सेवाएं मुहैया कराते रहेंगे।' रियलमी एक्स-3 सुपर जूम फोन पिछले महीने यूरोप में लॉन्च हुआ था तब रियलमी X3 प्रो के होने की चर्चा भी हुई थी लेकिन फिलहाल उसको लेकर कोई जानकारी नहीं है।
रियलमी X3 की कीमत
भारत में रियलमी एक्स3 की कीमत अब तक घोषित नहीं की गई है लेकिन 17999 (4GB+64GB) की रेंज में पिछले साल लॉन्च होने वाले रियलमी एक्स2 के बाद ये सीरीज का तीसरा फोन है। कयासों के मुताबिक रीयलमी एक्स3 20000 रुपये के सेगमेंट के करीब हो सकता है। वहीं रियलमी एक्स3 सुपर जूम प्रीमियम फोन होगा, जिसकी कीमत यूरोप में 499 यूरो है जो कि तकरीबन 42900 रुपये के बराबर है (12GB+256GB Variant)। वैसे इसमें 8जीबी+128 जीबी का विकल्प भी मौजूद होगा जिसकी कीमत अभी जारी नहीं हुई है।
फोन की खासियतें
- रियलमी एक्स3 सुपर जूम 6.6-इंच फुल एचडी डिस्प्ले के साथ आएगा जिसका रेजॉल्यूशन 1920*1080 पिक्सल होगा (120Hz)
- क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855+SoC ऑनबोर्ड
- 4,200mAh की अच्छी बैटरी यूएसबी टाइप-सी पोर्ट के जरिए 30W फास्ट चार्ज के साथ
- 64 मेगापिक्सल मेन सेंसर कैमरा f/1.8 एपर्चर वेल्यू के साथ। पेरिस्कोप लेंस के साथ 8 मेगापिक्सल सेंसर भी 5X ऑप्टिकल जूम और 60X डिजिटल एवं ऑप्टिकल इमेज स्टैबलाइजेशन (OIS)
- सामने की तरफ दो कैमरा जिसमे 32 मेगापिक्सल कैमरा और 8 मेगापिक्सल सेंसर f/2.2 अपर्चर के साथ