लाइव टीवी

Redmi 10 हुआ लॉन्च, कीमत 10,999 रुपये, 50MP कैमरा और बड़ी बैटरी जैसे हैं फीचर्स

Updated Mar 17, 2022 | 14:08 IST

Redmi 10 को भारत में गुरुवार 17 मार्च को लॉन्च किया गया। इसे Redmi 9 के अपग्रेड के तौर पर भारतीय बाजार में उतारा गया है और ये Redmi 10 के ग्लोबल वेरिएंट से काफी अलग है।

Loading ...
Photo Credit- Redmi
मुख्य बातें
  • Redmi 10 के बेस 4GB + 64GB वेरिएंट की कीमत 10,999 रुपये रखी गई है
  • इसकी बिक्री 24 मार्च से होगी
  • इसमें 2GB तक वर्चुअल रैम का भी सपोर्ट दिया गया है

Redmi 10 को भारत में गुरुवार 17 मार्च को लॉन्च किया गया। इसे Redmi 9 के अपग्रेड के तौर पर भारतीय बाजार में उतारा गया है और ये Redmi 10 के ग्लोबल वेरिएंट से काफी अलग है। इस नए रेडमी स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप और ऑक्टा-कोर Qualcomm Snapdragon 680 प्रोसेसर दिया गया है। 

भारतीय बाजार में Redmi 10 का मुकाबला Realme C35, Motorola Moto E40, Tecno Spark 8 Pro और Samsung Galaxy M21 2021 Edition से रहेगा। Redmi 10 के बेस 4GB + 64GB वेरिएंट की कीमत 10,999 रुपये और 6GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 12,999 रुपये रखी गई है। 

फ्री में Netflix चलाने के दिन गए! अब पासवर्ड शेयर करने पर लगेगा चार्ज

इसकी बिक्री 24 मार्च से फ्लिपकार्ट, शाओमी की वेबसाइट, मी होम और चुनिंदा ऑफलाइन स्टोर्स से की जाएगी। Redmi 10 को ग्रीन, मिडनाइट ब्लैक और पैसिफिक ब्लू कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। लॉन्च ऑफर्स की बात करें तो HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड EMIs पर ग्राहकों को 1,000 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट मिलेगा। 

Redmi 10 के स्पेसिफिकेशन्स 

डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट वाला ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 बेस्ड MIUI 13 पर चलता है और इसमें 400 nits पीक ब्राइटनेस के साथ 6.7-इंच HD+ डिस्प्ले दिया गया है। इस स्मार्टफोन में 6GB तक LPDDR4X रैम के साथ ऑक्टा-कोर Qualcomm Snapdragon 680 प्रोसेसर मौजूद है। इसमें 2GB तक वर्चुअल रैम का भी सपोर्ट दिया गया है। 

Amazon सेल: OnePlus, Realme, Xiaomi के ये फोन्स मिल रहे हैं सस्ते

फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में 50MP प्राइमरी कैमरा और 2MP पोट्रेट सेंसर दिया गया है। सेल्फी के लिए इसके फ्रंट में 5MP का कैमरा मौजूद है। इसकी इंटरनल मेमोरी 128GB तक है, जिसे कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है। फिंगरप्रिंट सेंसर यहां रियर में दिया गया है। Redmi 10 की बैटरी 6,000mAh की है और यहां 18W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मौजूद है।