लाइव टीवी

25 हजार की रेंज में खोज रहे हैं नया फोन? फटाफट जानें इस नए हैंडसेट के फीचर्स

Updated Jul 20, 2022 | 21:01 IST

Redmi K50i 5G को बुधवार को भारत में लॉन्च किया गया। इस स्मार्टफोन में 144Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले दिया गया है। इसके रियर में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। साथ ही इसमें MediaTek Dimensity 8100 प्रोसेसर भी दिया गया है।

Loading ...
Photo Credit- Xiaomi
मुख्य बातें
  • Redmi K50i 5G के 6GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 25,999 रुपये रखी गई है
  • इसे सिल्वर, ब्लू और ब्लैक कलर ऑप्शन में पेश किया गया है
  • फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में 64MP प्राइमरी कैमरा, 8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और 2MP मैक्रो कैमरा दिया गया है

Redmi K50i 5G को बुधवार को भारत में लॉन्च किया गया। इस स्मार्टफोन में 144Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले दिया गया है। इसके रियर में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। साथ ही इसमें MediaTek Dimensity 8100 प्रोसेसर भी दिया गया है। ये कंपनी का लेटेस्ट मिड-रेंज स्मार्टफोन है। आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से। 

Redmi K50i 5G के 6GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 25,999 रुपये और 8GB + 256GB वेरिएंट की कीमत 28,999 रुपये रखी गई है। इसे सिल्वर, ब्लू और ब्लैक कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। इसकी बिक्री 23 जुलाई को शाओमी की वेबसाइट और मी होम स्टोर्स से की जाएगी। ग्राहकों को ICICI बैंक कार्ड्स पर 3,000 रुपये तक का डिस्काउंट भी दिया जाएगा। 

क्या तार वाले ईयरफोन अब नहीं लेने चाहिए? क्यों वायरलेस बड्स हैं स्मार्ट लोगों की पसंद

Redmi K50i 5G के स्पेसिकेशन्स 

ये स्मार्टफोन Android 12 बेस्ड MIUI 13 पर चलता है और इसमें 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.6-इंच फुल-HD+ (1,080x2,460 pixels) LCD डिस्प्ले दिया गया है। इस स्मार्टफोन में 8GB तक LPDDR5 रैम के साथ ऑक्टा-कोर MediaTek Dimensity 8100 प्रोसेसर मौजूद है। 

फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में 64MP प्राइमरी कैमरा, 8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और 2MP मैक्रो कैमरा दिया गया है। सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 16MP कैमरा मौजूद है। इस फोन की बैटरी  5,080mAh की है और यहां 67W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है। 

क्या रेगुलर वॉच की जगह आपको खरीदनी चाहिए स्मार्टवॉच? पॉइंट्स में समझें पूरा गणित

कनेक्टिविटी के लिहाज से इसमें 5G, 4G LTE, Wi-Fi 6, ब्लूटूथ v5.3, GPS/ A-GPS, USB Type-C और एक 3.5mm हेडफोन जैक का सपोर्ट मौजूद है।