लाइव टीवी

Samsung का 108MP कैमरे वाला सबसे सस्ता फोन हुआ भारत में लॉन्च, बाकी फीचर्स भी हैं कमाल

Updated Apr 22, 2022 | 12:58 IST

Samsung Galaxy M53 5G को भारत में शुक्रवार को लॉन्च किया गया। इस स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 900 प्रोसेसर और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ सुपर AMOLED+ डिस्प्ले दिया गया है।

Loading ...
Photo Credit- Samsung
मुख्य बातें
  • इस स्मार्टफोन को ब्लू और ग्रीन कलर ऑप्शन में पेश किया गया है
  • इसकी बिक्री Amazon, सैमसंग ऑफिशियल वेबसाइट और रिटेल चैनल्स से 29 अप्रैल से की जाएगी
  • डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट वाला ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 12 बेस्ड One UI 4.1 पर चलता है

Samsung Galaxy M53 5G को भारत में शुक्रवार को लॉन्च किया गया। इस स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 900 प्रोसेसर और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ सुपर AMOLED+ डिस्प्ले दिया गया है। साथ ही इसमें 108MP प्राइमरी कैमरा भी दिया गया है। ये फोन 108MP कैमरे वाला सैमसंग का सबसे सस्ता फोन है। 

Samsung Galaxy M53 5G की कीमत बेस 6GB + 128GB वेरिएंट के लिए 23,999 रुपये और 8GB + 128GB वेरिएंट के लिए 25,999 रुपये रखी गई है। कंपनी के मुताबिक, इस कीमत में ICICI बैंक कार्ड्स का इंस्टैंट डिस्काउंट शामिल है। इस स्मार्टफोन को ब्लू और ग्रीन कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। इसकी बिक्री Amazon, सैमसंग ऑफिशियल वेबसाइट और रिटेल चैनल्स से 29 अप्रैल से की जाएगी। सेल की शुरुआत दोपहर 12 बजे से होगी। 

OnePlus लाया सुपर फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाला फोन, महज 5 मिनट में ही 50 प्रतिशत तक होगा चार्ज

Samsung Galaxy M53 5G के स्पेसिफिकेशन्स 

डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट वाला ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 12 बेस्ड One UI 4.1 पर चलता है और इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन के साथ 6.7-इंच फुल-HD+ (1,080x2,400 पिक्सल) इनफिनिटी-O सुपर AMOLED+ डिस्प्ले दिया गया है। इस स्मार्टफोन में 8GB तक रैम के साथ ऑक्टा-कोर MediaTek Dimensity 900 प्रोसेसर मौजूद है। इसमें 8GB तक वर्चुअल रैम का भी सपोर्ट दिया गया है। 

फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में 108MP प्राइमरी कैमरा, 8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा, 2MP डेप्थ कैमरा और 2MP मैक्रो कैमरा दिया गया है। सेल्फी के लिए इसके फ्रंट में 32MP का कैमरा मौजूद है। इसकी इंटरनल मेमोरी 128GB तक है, जिसे कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। 

Xiaomi ने सेल्फी लवर्स के लिए उतारा ये खूबसूरत फोन, इतनी है कीमत

कनेक्टिविटी के लिहाज से इसमें 5G, 4G LTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ v5.2, GPS/ A-GPS और एक USB Type-C पोर्ट का सपोर्ट मौजूद है। इसकी बैटरी 5,000mAh की है और यहां 25W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है।