लाइव टीवी

Samsung Galaxy S22 का ये नया वेरिएंट हुआ भारत में लॉन्च, जानें कीमत और ऑफर्स

Updated May 11, 2022 | 18:35 IST

Samsung Galaxy S22 के एक नए कलर ऑप्शन पिंक गोल्ड को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। इस नए कलर वेरिएंट को केवल 128GB वेरिएंट में पेश किया गया है। वहीं, 256GB वेरिएंट पहले की ही तरह फैंटम वाइट, फैंटम ब्लैक और ग्रीन कलर ऑप्शन में मिलना जारी रहेगा।

Loading ...
Photo Credit- Samsung
मुख्य बातें
  • Galaxy S22 के पिंक गोल्ड कलर ऑप्शन को केवल 128GB वेरिएंट में उपलब्ध कराया गया है
  • Galaxy S22 खरीदने वाले ग्राहकों को Galaxy Buds महज 2,999 रुपये में मिलेगा
  • ये फोन Qualcomm Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर के साथ आता है

Samsung Galaxy S22 के एक नए कलर ऑप्शन पिंक गोल्ड को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। इस नए कलर वेरिएंट को केवल 128GB वेरिएंट में पेश किया गया है। वहीं, 256GB वेरिएंट पहले की ही तरह फैंटम वाइट, फैंटम ब्लैक और ग्रीन कलर ऑप्शन में मिलना जारी रहेगा। इच्छुक ग्राहक Galaxy S22 पिंक गोल्ड कलर ऑप्शन को सैमसंग ऑनलाइन स्टोर और लीडिंग रिटेल आउटलेट्स के जरिए खरीद सकते हैं। 

Samsung Galaxy S22 के पिंक गोल्ड कलर ऑप्शन को केवल 128GB वेरिएंट में उपलब्ध कराया गया है और इसकी कीमत 72,999 रुपये रखी गई है। वहीं, फोन का 256GB वेरिएंट 76,999 रुपये में आता है। फिलहाल नया पिंक गोल्ड कलर ऑप्शन Amazon पर उपलब्ध नहीं है। 

Google I/O 2022 आज से होगा शुरू, जानें क्या कुछ हो सकता है खास

Galaxy S22 खरीदने वाले ग्राहकों को Galaxy Buds महज 2,999 रुपये में मिलेगा। इसी तरह Galaxy Note series, Galaxy S series, Galaxy Z Fold series और Galaxy Z Flip series के ग्राहकों को 8,000 रुपये का अपग्रेड बोनस और  iPhone 13, iPhone 12 और iPhone 11 ग्राहकों को 7,000 रुपये का अपग्रेड बोनस दिया जाएगा। 

बाकी स्मार्टफोन यूजर्स को 5,000 रुपये का अपग्रेड बोनस मिलेगा। वहीं, Galaxy S22 को Samsung Finance+ या HDFC Bank क्रेडिट या डेबिट कार्ड्स के जरिए खरीदने पर 5,000 रुपये का कैशबैक मिलेगा। 

BSNL का धमाकेदार प्लान, 87 रुपये में रोज मिलेगा 1GB डेटा, कॉल्स और SMS भी

Samsung Galaxy S22 के स्पेफिकेशन्स 

इस स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.1-इंच फुल-HD+ Dynamic AMOLED 2X डिस्प्ले, Qualcomm Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर, 50MP प्राइमरी कैमरा, 10MP सेल्फी कैमरा, 3,700mAh की बैटरी और 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।