लाइव टीवी

Samsung का दमदार फीचर्स वाला टैबलेट हुआ इतना सस्ता, जानें नया दाम

Updated Jul 30, 2022 | 10:25 IST

Samsung Galaxy Tab S6 Lite की लॉन्चिंग साल 2020 में की गई थी। ये टैबलेट काफी अच्छे फीचर्स के साथ आता है। फिलहाल इसकी कीमत घटा दी गई है।

Loading ...
Photo Credit- Samsung
मुख्य बातें
  • फोटोग्राफी के लिए इस टैबलेट के रियर में 8MP कैमरा दिया गया है
  • इसकी बैटरी 7040mAh की है
  • ये एंड्रॉयड 10 बेस्ड One UI 2.0 पर चलता है

Samsung Galaxy Tab S6 Lite: अगर आप सैमसंग का एक नया एंड्रॉयड टैबलेट लेने के बारे में सोच रहे हैं तो आपके लिए ये एक सही समय हो सकता है। क्योंकि, सैमसंग ने अपने Galaxy Tab S6 Lite की कीमत भारत में घटा दी है। ये एंड्रॉयड टैबलेट WiFi और LTE वाले दो मॉडल्स में आता है। कंपनी ने दोनों ही मॉडल्स की कीमत 2,000 रुपये तक कम कर दी है। 

Samsung Galaxy Tab S6 Lite को साल 2020 में लॉन्च किया गया था। इसे WiFi और LTE वाले दो वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया था। WiFi वेरिएंट को 27,999 रुपये और LTE वेरिएंट को 31,999 रुपये में लॉन्च किया गया था। अब इन दोनों की कीमत में 2,000 रुपये की कटौती की गई है। अब ग्राहक WiFi वेरिएंट को 25,999 रुपये और LTE वेरिएंट को 29,999 रुपये में खरीद सकते हैं। 

दिल खुश कर देगा Motorola का ये नया फोन! कीमत है करीब 17,000 रुपये

इतना ही नहीं कंपनी अपनी वेबसाइट पर ग्राहकों को 2,999.88 रुपये प्रति महीने की दर से नो-कॉस्ट EMI ऑप्शन्स भी दे रही है। साथ ही Samsung Galaxy Tab S6 Lite पर HDFC बैंक क्रेडिट और डेबिट कार्ड होल्डर्स को 3,000 रुपये का इंस्टैंट कैशबैक भी मिलेगा। 

Samsung Galaxy Tab S6 Lite के स्पेसिफिकेशन्स 

ये टैबलेट एंड्रॉयड 10 बेस्ड One UI 2.0 पर चलता है और इसमें 2000x1200 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ 10.4-इंच LCD डिस्प्ले दिया गया है। इस डिवाइस में 4GB रैम के साथ Samsung का अपना Exynos 9611 प्रोसेसर मिलता है। यूजर्स कार्ड की मदद से स्टोरेज को बढ़ा भी सकते हैं। 

Samsung के दमदार 5G फोन पर मिल रही है 18 हजार की छूट, यहां जानें पूरी डील

फोटोग्राफी के लिए इस टैबलेट के रियर में 8MP कैमरा और फ्रंट में 5MP कैमरा दिया गया है। साथ ही ये S पेन और बुक कवर के साथ आता है, जिसमें S पेन को स्टोर किया जाता है। इस टैबलेट में AKG से ट्यून्ड स्टीरियो स्पीकर्स भी मिलते हैं। इसकी बैटरी 7040mAh की है और यहां 15W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी मिलता है।