लाइव टीवी

Say Namaste App: Android और IOS में डाउनलोड कर सकते हैं Say Namaste ऐप, जानिए कैसे करें इस्तेमाल

Updated Jun 10, 2020 | 16:03 IST

Say Namaste App: मुंबई की एक प्राइवेट कंपनी ने पहली बार भारत के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप 'नमस्ते' लॉन्च किया है। आइए जानते हैं कि इस ऐप को कैसे इस्तेमाल और डाउनलोड कर सकते हैं।

Loading ...
Say Namaste App
मुख्य बातें
  • मुंबई की एक कंपनी ने Say Namaste ऐप को लॉन्च किया है।
  • Say Namaste ऐप को अधिक से अधिक यूजर्स इस्तेमाल कर रहे हैं।
  • नमस्ते ऐप एंड्रॉयड या आईओएस दोनों में डाउनलोड कर सकते हैं।

लॉकडाउन में वीडियो कॉलिंग अब हमारे जीवन का अभिन्न हिस्सा बन गया है। जहां बॉस के साथ सुबह की कॉल से लेकर दोस्तों के साथ देर रात तक वीडियो चैट पर व्यस्त रहते हैं। ऐसे में बहुत सारी सॉफ्टवेयर कंपनियों ने मौजूदा स्थिति को समझा और एक ऐसे ऐप और टूल को लॉन्च किया जिसका उद्देश्य वर्चुअल इंटरैक्शन को आसान बनाना है। यही वजह है कि हाल ही में मुंबई स्थित एक वेब एप्लिकेशन और सॉफ्टवेयर कंपनी ने भारत के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग प्लेटफॉर्म पर 'से नमस्ते' (Say Namaste) ऐप को लॉन्च किया।

Say Namaste ऐप को अधिक से अधिक लोग इस्तेमाल कर रहे हैं। इसके पीछे एक वजह यह है कि इसे भारत में बनाया गया है। इस ऐप में डेटा ट्रांसमिशन के साथ-साथ पूरी प्रणाली का बुनियादी ढांचा को भारत में तैयार किया गया है। इसके अलावा से नमस्ते पर होने वाले सभी संचार एन्क्रिप्टेड हैं। इस ऐप को डाउनलोड करने से पहले इस ऐप के इन फीसर्च के बारे में जान लें- 

  • वह हर मीटिंग में 50 प्रतिभागियों का समर्थन करता है।
  • यह प्लेटफॉर्म अन्य लोकप्रिय वीडियो कॉलिंग सॉफ्टवेयर की तरह, स्क्रीन-शेयर करने की सुविधा को सपोर्ट करता है। यह सुविधा वेब और ऐप पर उपलब्ध है।
  • से नमस्ते ऐप एक टेक्स्ट मैसेजिंग मोड का भी समर्थन करता है। जिसमें आप वीडियो मीटिंग के दौरान अन्य यूजर्स के साथ चैट भी कर सकते हैं।
  • से नमस्ते ऐप की फाइल-शेयर करने की सुविधा का उपयोग करके वीडियो चैट के दौरान आप डॉक्यूमेंट, पीडीएफ, प्रेजेंटेशन, फोटो और अन्य फाइलों को शेयर कर सकते हैं।

Say Namaste ऐप ऐसे करें डाउनलोड 

  • सबसे पहले ऐप स्टोर और प्ले स्टोर को खोलें।
  • अब अपने ऐप स्टोर या फिर गूगल प्ले स्टोर से से नमस्ते ऐप को सर्च करें।
  • सर्च रिजल्ट और डाउनलोड में से चुनें। कंपनी अपने FAQ सेक्शन में यूजर्स को नकली ऐप्स के खिलाफ चेतावनी देती है और उन्हें नियमित अपडेट प्राप्त करने के लिए अपनी मेलिंग लिस्ट की सदस्यता लेने का सुझाव देती है।
  • इसके बाद सुनिश्चित करें कि आपने ऐप को सफलतापूर्वक डाउनलोड करने के लिए ऐप स्टोर या प्ले स्टोर में साइन इन किया है।

Say Namaste ऐप को कैसे करें इस्तेमाल

  • एक बार जब आप Say Namaste ऐप डाउनलोड कर लेते हैं, तो अपने एंड्रॉयड या आईओएस-आधारित डिवाइस में ऐप खोलें पर टैप करें।
  • अब आपको दो ऑप्शन दिखाई देंगे: क्रिएट न्यू मीटिंग और ज्वॉइन मीटिंग में शामिल हों।
  • क्रिएट मीटिंग के साथ, आप एक मीटिंग आईडी बनाने में इनेबल होंगे जिसे आप उन लोगों के साथ शेयर कर सकते हैं जिन्हें आप वीडियो चैट करना चाहते हैं।
  • ज्वॉइन मीटिंग के साथ, आपको मीटिंग ID और मीटिंग कोड दर्ज करना होगा जो वीडियो मीटिंग के होस्ट द्वारा आपको भेजा गया है।