लाइव टीवी

48MP सेल्फी कैमरा और बड़ी बैटरी के साथ Tecno Camon 18 भारत में लॉन्च, कीमत 14,999 रुपये

Updated Dec 23, 2021 | 14:18 IST

Tecno Camon 18 को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। इसे इस साल जुलाई में लॉन्च हुए स्टैंडर्ड Camon 17 के अपग्रेड के तौर पर पेश किया गया है। इस स्मार्टफोन को सिंगल रैम+स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया गया है। ये एक अफोर्डेबल स्मार्टफोन है और इसकी सबसे खास बात ये है कि इसमें 48MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

Loading ...
Photo Credit- Tecno
मुख्य बातें
  • इसमें 48MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है
  • Tecno Camon 18 के सिंगल 4GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये रखी गई है।
  • इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर साइड माउंटेड है

Tecno Camon 18 को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। इसे इस साल जुलाई में लॉन्च हुए स्टैंडर्ड Camon 17 के अपग्रेड के तौर पर पेश किया गया है। इस स्मार्टफोन को सिंगल रैम+स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया गया है। ये एक अफोर्डेबल स्मार्टफोन है और इसकी सबसे खास बात ये है कि इसमें 48MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। 

Tecno Camon 18 के सिंगल 4GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये रखी गई है। फिलहाल कंपनी ने सेल की तारीख नहीं बताई है। इस नए स्मार्टफोन को डस्क ग्रे और आइरिस पर्पल कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। Tecno Camon 18 खरीदने वाले ग्राहकों को फ्री में 1,999 रुपये का Tecno Buds फ्री मिलेगा। 

AMOLED डिस्प्ले, 50MP कैमरा वाले Infinix Note 11 की आज पहली सेल, कीमत 11,999 रुपये

Tecno Camon 18 के स्पेसिफिकेशन्स 

इस स्मार्टफोन में 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.8-इंच पंच-होल FHD+ IPS LCD डिस्प्ले दिया गया है। इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर साइड माउंटेड है। ये पावर बटन में एम्बडेड है। Tecno Camon 18 में 4GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ MediaTek Helio G88 प्रोसेसर मौजूद है। यहां 7GB तक वर्चुअल रैम एक्सपांशन सपोर्ट भी दिया गया है। 

फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। इस सेटअप में 48MP प्राइमरी कैमरा, 2MP डेप्थ सेंसर और 2MP मैक्रो कैमरा दिया गया है। खास बात ये है कि यहां सेल्फी के लिए भी फ्रंट में 48MP का ही कैमरा दिया गया है।  

ब्लड ऑक्सीजन सेंसर और शानदार डिस्प्ले के साथ boAt की नई वॉच भारत में लॉन्च, कीमत 4,499 रुपये

Tecno Camon 18 की बैटरी 5,000mAh की है और यहां 18W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया गया है। ये फोन एंड्रॉयड 11 बेस्ड HiOS 8.0 पर चलता है और कनेक्टिविटी के लिए इसमें डुअल-सिम 4G VoLTE, USB-C port, 3.5mm jack, WiFi, ब्लूटूथ और GPS का सपोर्ट दिया गया है।