लाइव टीवी

7,499 रुपये में पहली बार भारत में लॉन्च हुआ ऐसे दमदार फीचर्स वाला स्मार्टफोन!

Updated Feb 22, 2022 | 13:14 IST

Tecno Spark 8C को भारत में सोमवार को लॉन्च किया गया। ये कंपनी का भारत में लेटेस्ट अफोर्डेबल स्मार्टफोन है। इस स्मार्टफोन के रियर में 13MP प्राइमरी कैमरा दिया गया है। खास बात ये है कि इसमें डिस्प्ले में 90Hz रिफ्रेश रेट और 180Hz टच सैंपलिंग रेट सपोर्ट, 5,000mAh की बैटरी और 6GB तक का रैम सपोर्ट दिया गया है।

Loading ...
Photo Credit- Tecno
मुख्य बातें
  • Tecno Spark 8C के 3GB + 64GB वेरिएंट की कीमत 7,499 रुपये रखी गई है
  • इसमें 90Hz रिफ्रेश रेट और 180Hz टच सैंपलिंग रेट के साथ 6.6-इंच HD+ Dot नॉच डिस्प्ले दिया गया है
  • फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में 13MP प्राइमरी कैमरे के साथ डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है

Tecno Spark 8C को भारत में सोमवार को लॉन्च किया गया। ये कंपनी का भारत में लेटेस्ट अफोर्डेबल स्मार्टफोन है। इस स्मार्टफोन के रियर में 13MP प्राइमरी कैमरा दिया गया है। खास बात ये है कि इसमें डिस्प्ले में 90Hz रिफ्रेश रेट और 180Hz टच सैंपलिंग रेट सपोर्ट, 5,000mAh की बैटरी और 6GB तक का रैम सपोर्ट दिया गया है। कंपनी का दावा है कि ये भारत में पहला फोन है, जिसमें इस तरह के फीचर्स बजट में दिए गए हैं। 

Tecno Spark 8C के सिंगल 3GB + 64GB वेरिएंट की कीमत 7,499 रुपये रखी गई है। कंपनी के मुताबिक, ये इंट्रोडक्टरी लॉन्च प्राइस है। हालांकि, फिलहाल कंपनी ने ये नहीं बताया कि ये स्पेशल प्राइस कब तक जारी रहेगी। इसे डायमंड ग्रे, आइरिस पर्पल, मैग्नेट ब्लैक और टॉरकॉइज सियान कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। ग्राहक इसे Amazon से 24 फरवरी से खरीद पाएंगे। 

बड़ी बैटरी और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ Oppo का नया फोन लॉन्च, कीमत करीब 16 हजार

Tecno Spark 8C के स्पेसिफिकेशन्स 

डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट वाला ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 11 बेस्ड HiOS v7.6 पर चलता है और इसमें 90Hz रिफ्रेश रेट और 180Hz टच सैंपलिंग रेट के साथ 6.6-इंच HD+ Dot नॉच डिस्प्ले दिया गया है। इस स्मार्टफोन में 3GB रैम के साथ ऑक्टा-कोर Unisoc T606 प्रोसेसर दिया गया है। साथ ही इसमें 3GB तक वर्चुअल रैम का भी सपोर्ट मौजूद है। ऐसे में ग्राहकों को टोटल 6GB तक का रैम इस फोन में मिलेगा। 

फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में 13MP प्राइमरी कैमरे के साथ डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। सेल्फी के लिए इसके फ्रंट में 8MP का कैमरा मौजूद है। यहां 120fps स्लो मोशन वीडियो रिकॉर्डिंग का भी फीचर दिया गया है। इसकी इंटरनल मेमोरी 64GB की है, जिसे कार्ड की मदद से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है। 

Snapchat ने यूजर्स के लिए जारी whatsApp जैसा ये नया फीचर, जानें इसके बारे में

कनेक्टिविटी के लिहाज से इसमें  4G LTE, 4G VoLTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ, FM रेडियो, GPS/ A-GPS और एक 3.5mm ऑडियो जैक का सपोर्ट दिया गया है। फिंगरप्रिंट सेंसर यहां बैक में मौजूद है। इसकी बैटरी 5,000mAh की है।